• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय सेना की ताकत से पाकिस्तान शांत, सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर!

रतीय सेना की ताकत से पाकिस्तान को घुटने टेके, सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर
featured-img

Operation Sindoor: पाकिस्तान को इज्जत रास नहीं आती और यही कारण है कि वह हर मोर्चे पर मुंह की खाता है। पाकिस्तान को पहले भारत ने लगातार हमले कर तोड़कर रख दिया। लेकिन सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने हमला किया जो कि नियमों के खिलाफ था, वहीं केंद्र सरकार के आदेश के बाद सेना ने भी सख्त कार्रवाई की जिसके बाद पाकिस्तान शांत हो गया। वहीं, सीमा पर सुरक्षाबल सतर्क हैं।

रेड अलर्ट जारी

फिलहाल जम्मू शहर में हालात सामान्य है। 10 और 11 मई की रात के दौरान न तो कोई ड्रोन देखा गया और न ही फायरिंग या गोलाबारी की कोई खबर आई। पुंछ इलाके में भी रात शांति से बीती और स्थिति सामान्य बनी रही। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमृतसर के जिला कलेक्टर ने रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित रह सकें।

भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई का आदेश

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई समझौते का उल्लंघन है और भारत इन घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेता है। भारत ने पाकिस्तान से अपील की है कि वह इन उल्लंघनों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए और पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ हालात का सामना करे।

भारत की सशस्त्र सेनाओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर किसी भी तरह के उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान बार-बार समझौते का उल्लंघन कर रहा है, जो आज शाम डीजीएमओ के बीच हुआ था। हमारी सेनाएं इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं और हम इन उल्लंघनों को गंभीरता से ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया, भारत-पाक तनाव के बीच कहा- ‘हम पाकिस्तान के साथ हैं!’

Jairam Ramesh: सीजफायर का ऐलान…कांग्रेस की अब दो मांग ! जयराम रमेश बोले- तत्काल करें यह काम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज