नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मोदी सरकार ने थरूर-ओवैसी को चुना, आतंकवाद पर पाकिस्तान की हकीकत दुनिया के सामने लाने जाएंगे!

थरूर और ओवैसी मोदी सरकार के दूत बनकर विदेशों में पाकिस्तान के आतंकवाद और साजिशों का पर्दाफाश करेंगे
08:22 AM May 17, 2025 IST | Rajesh Singhal
थरूर और ओवैसी मोदी सरकार के दूत बनकर विदेशों में पाकिस्तान के आतंकवाद और साजिशों का पर्दाफाश करेंगे

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई है। इस ऑपरेशन के जरिए पूरी दुनिया ने भारत की ताकत भी देख ली है। इस बीच अब सरकार पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में पूरी दुनिया में उसकी पोल खोलने की तैयारी कर रही है। ऐसे में खबर आ रही है कि इसके लिए केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से संपर्क साधा है।

डेलिगेशन में शशि थरूर भी शामिल

केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि भारत के सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों का दौरा कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखेगा। इस डेलिगेशन में शशि थरूर को भी शामिल किया गया है। यह पहल खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की स्थिति को वैश्विक मंच पर स्पष्ट करने के लिए की जा रही है। सरकार का उद्देश्य दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन की हकीकत से अवगत कराना है।

जानिए किन पार्टियों के नेता होंगे शामिल

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), जनता दल (यूनाइटेड), बीजू जनता दल, माकपा और अन्य दलों के सांसद शामिल होंगे। कांग्रेस ने भी इस मिशन में भाग लेने की सहमति दे दी है। इस डेलिगेशन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के तेज-तर्रार सांसदों को चुना गया है, जो अपनी वाकपटुता और कूटनीतिक क्षमता से भारत का पक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे।
शशि थरूर, जो अपनी विदेश नीति विशेषज्ञता और वैश्विक मंचों पर प्रभावशाली उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं, इस मिशन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह जिम्मेदारी न केवल उनके कूटनीतिक कौशल को दर्शाती है, बल्कि राष्ट्रहित में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सहयोग का भी प्रतीक है। यह कदम भारत की वैश्विक छवि को मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

भारत अपना ख्याल रख सकता है… एपल कंपनी के CEO को डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा?

तुर्किए की दोस्ती में धोखा! अमेरिका से हथियार लेकर भारत को आंख दिखा रहा

Tags :
India foreign policyModi Diplomatic StrategyModi Government Foreign AffairsModi Government MissionOperation Sindooroperation sindoor updatesPakistan Terror UncoveredPakistan Terrorism ExposureTerrorism in South AsiaTharoor Owaisi DiplomacyTharoor Owaisi EnvoysTharoor Owaisi Pakistan Missionअंतरराष्ट्रीय कूटनीतिआतंकवाद विरोधी अभियानथरूर ओवैसी मिशनपाकिस्तान आतंकवादभारत की कूटनीतिभारत की विदेश नीतिभारत पाकिस्तान तनावविदेश नीति भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article