भारत के प्रहार से कांपा पाकिस्तान, शहबाज ने बुलाई परमाणु युद्ध बैठक, न्यूक्लियर खतरे की दस्तक
Operation Sindoor: भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है पाकिस्तान। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई है। लगातार कश्मीर और बॉर्डर के राज्यों पर हमले के बाद अब परमाणु धमकी भी दे रहा है। पिछले तीन दिनों से बॉर्डर पर पाकिस्तान हमला कर रहा है। (Operation Sindoor)पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाए जाने के बाद ये बातचीत हुई। शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में न्यूक्लियर वेपन्स पर फैसला लेने वाली कमिटी की मीटिंग होगी।
हमारा एयर डिफेंस बेहद मजबूत...
पाकिस्तान मानने वाला नहीं है। वह बार बार हमले कर रहा था... हमारा एयर डिफेंस बेहद मजबूत है। उसकी कई लेयर है। उसमें एस 400 है...आकाश मिसाइल है... सिल्का मिसाइल है...एल 70 गन हैं....फिर एंटी ड्रोन सिस्टम है... जिसे भेदना आसान नहीं है। पाकिस्तान इस हमले की कोशिश की...उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने पलटवार में पाकिस्तान को तगड़ा झटका दे दिया है।
रावलपिंडी में नूरखान, मुरीद और शोरकूट में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है....उसका चीनी एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल नाकारा साबित हुआ है। वह भारत के हमले को रोकने में असफल रहा है। पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने यह गलती कर दी तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा। यह बात जनरल मुनीर भी जानते हैं।
G7 देशों ने दोनों देशों से तनाव कम
US स्टेट सेक्रेटरी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ से बात की। पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाए जाने के बाद ये बातचीत हुई। वहीं, G7 देशों ने दोनों देशों से तनाव कम करने को कहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव को तुरंत खत्म करने की अपील करते हुए G7 देश सामने आए हैं। इन देशों ने अपने बयान में क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की G7 देशों ने निंदा की, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, UK, US और यूरोपियन यूनियन G7 का हिस्सा हैं।
पाकिस्तान के सारे ड्रोन अटैक नाकाम
पाकिस्तान ने बारामूला से भुज तक 26 शहरों में ड्रोन हमले भी किए, जिसका भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक के जरिये श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की। जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया गया। उसने ड्रोन हमलों के साथ ही नौशेरा, पुंछ और कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गनों से ना केवल नागरिक इलाकों को, बल्कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का माकूल जवाब दिया। सेना ने पाकिस्ता की हर मिसाइल को हवा में ही मार गिराया और ज्यादातर ड्रोनों को उड़ा दिया।
यह भी पढ़ें:
भारत-पाक तनाव चरम पर, सरकार का बड़ा कदम… 32 हवाईअड्डे बंद, क्या आपकी फ्लाइट भी रद्द?