नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारतीय सेना की जय जय…कल पूरे देश ने देखा सेना का दम और पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी: राजनाथ सिंह

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और PoK के नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए, जैश सरगना रऊफ अजहर ढेर, बहावलपुर-मुरीदके के अड्डे राख।
05:02 PM May 08, 2025 IST | Rohit Agrawal

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए 6-7 मई की रात नौ आतंकी ठिकानों को राख में मिला दिया है। जिसके बाद से लगातार भारत की लाहौर से लेकर कराची तक आतंक के खिलाफ़ कार्रवाई जारी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के शौर्य की जय-जयकार करते हुए कहा कि "कल दुनिया ने हमारी ताकत देखी।" जैश का सरगना रऊफ अजहर ढेर, आतंक की रीढ़ टूटी। यह भारत का ऐलान है कि आतंक का कोई आका अब सुरक्षित नहीं।

सेना के शौर्य ने किया आतंकी ठिकानों का सफाया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल क्वालिटी कॉनक्लेव में सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि "6-7 मई की रात हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।" 'ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना ने राफेल जेट्स और प्रिसिजन मिसाइलों से पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा ध्वस्त हो गए। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम हमले का जवाब था, जिसमें 26 मासूम मारे गए थे। भारत ने अमेरिका, रूस और ब्रिटेन को सूचित कर अपनी पारदर्शिता दिखाई।

रऊफ अजहर के अंत से जैश को लगा बड़ा झटका

'ऑपरेशन सिंदूर' ने जैश-ए-मोहम्मद की कमर तोड़ दी। मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर, 1999 के IC-814 कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड, इस हमले में मारा गया। रऊफ 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले में शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, जैश के 70 से ज्यादा आतंकी और मसूद के परिवार के 10 लोग ढेर हुए। मसूद की हताशा से साफ है कि जैश बिखरने की कगार पर है। यह हमला आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है।

पाकिस्तान की बौखलाहट पर भारत की सतर्कता भारी

हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। उसने लाहौर, कराची और सियालकोट हवाई अड्डे बंद किए और LoC पर गोलीबारी शुरू की। पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमलों का आरोप भी लगाया गया है। जिसको लेकर भारत ने अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है हालांकि इतना जरूर साफ़ किया है कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इस बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि"भारत आतंक के खिलाफ कभी पीछे नहीं हटेगा।" कश्मीर में हाई अलर्ट है, और श्रीनगर में वायुसेना की गश्त तेज है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को PIB ने खारिज किया। यह ऑपरेशन आतंकियों और उनके आकाओं के लिए चेतावनी है कि भारत अब घर में घुसकर हिसाब लेगा।

यह भी पढ़ें :

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के भाई पर बड़ा प्रहार! जानिए कंधार हाइजैक से लेकर कितने मंसूबों को अंजाम दे चुका था रऊफ?

धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान! लाहौर-कराची समेत 10 शहरों में गूंजे तेज धमाके, पाक सेना ने ठीकरा भारत पर फोड़ा…

Tags :
India Pakistan AirstrikeIndian Air Forceindian armyjaish e mohammedMasood AzharOperation SindoorPOK strikesrajnath singhRaouf Azharterrorism

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article