धीरेंद्र शास्त्री का पाकिस्तान पर वार...‘हम चीन के चार्जर पर भरोसा नहीं करते!’ जानिए क्या बोले
Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई। इसे लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है। पटना में उन्होंने कहा कि हमें देश की सेना पर गर्व है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा...हमने घर में घुसकर मारा है। हमें ऑपरेशन सिंदूर में महिला नेतृत्व पर गर्व है। (Operation Sindoor)22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वो हिंदुस्तान में भी खतरे में हैं, जहां पर उनकी आबादी 80 फीसदी है। उन्होंने कहा, "पहलगाम में जो घटना हुई, वो इस सदी की सबसे कि निंदनीय घटना है।
पाकिस्तान पर तंज
अपने चिर-परिचित शैली में धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान और चीन पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा...पाकिस्तान अब पगला गया है। हम तो चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, और वो चाइना की मिसाइलों पर भरोसा कर बैठा है। हमारी बेटियों ने ही पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है, सोचिए बेटों की बारी आई तो क्या होगा!
कुत्ते की पूंछ को कितनी भी सीधी कर लो...
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए, पाकिस्तान सुधर नहीं सकता। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को बिगड़ैल औलाद करार देते हुए कहा कि वह कभी नहीं सुधरेगा। उन्होंने कहा, कुत्ते की पूंछ को कितनी भी सीधी कर लो, वह हमेशा टेढ़ी ही रहती है। यही हाल पाकिस्तान का है। पाकिस्तान हर समझौते के बाद सीजफायर का उल्लंघन करता है... उस पर भरोसा करना बेकार है।
भारत को PoK अपने अधीन लाना चाहिए
पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए, वरना भारत कड़ा जवाब देगा. उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय सेना से आह्वान किया कि यह पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करने का सबसे उपयुक्त समय है। उन्होंने कहा, केवल मिसाइल दागने से काम नहीं चलेगा। भारत को पीओके को अपने अधीन लाना चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
भारतीय मार्केट से गायब हुए तुर्की के आम से फैशन ब्रांड…अब CAIT ने किया क्या आह्वान ?
तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो कौन-कौन से देश होंगे आमने-सामने, भारत क्या करेगा?