नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की कॉम्बैट ड्रेस ने बताया, भारत है तैयार!

ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह कॉम्बैट ड्रेस में नजर आईं। जानिए क्या है कॉम्बैट ड्रेस और सर्विस यूनिफॉर्म का मतलब।
09:16 PM May 09, 2025 IST | Girijansh Gopalan
ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह कॉम्बैट ड्रेस में नजर आईं। जानिए क्या है कॉम्बैट ड्रेस और सर्विस यूनिफॉर्म का मतलब।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जमकर बमबारी की। अब जब पाकिस्तान की तरफ से पलटवार की कोशिश हो रही है, तो भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल रखा है। दुश्मन का हर दांव नाकाम हो रहा है। इस बीच, इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी देने की जिम्मेदारी दो महिला अफसरों - कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह - को सौंपी गई है। हाल ही में इन्होंने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन इस बार उनकी ड्रेस कुछ अलग थी। आइए, समझते हैं कि ये कॉम्बैट ड्रेस क्या है और इसका मतलब क्या है।

कॉम्बैट ड्रेस में दिखीं दोनों अफसर

जब ऑपरेशन सिंदूर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, तब कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायुसेना) अपनी सर्विस ड्रेस में नजर आई थीं। लेकिन जब पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की, तो दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों अफसर कॉम्बैट ड्रेस में दिखीं। ये वही ड्रेस है, जो युद्ध या जंग जैसी स्थिति में पहनी जाती है। इस बार दोनों का लुक देखकर साफ था कि भारत अब किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।

क्या है कॉम्बैट ड्रेस?

कॉम्बैट का मतलब है युद्ध या लड़ाई। जब हालात जंग जैसे होते हैं, तब सैनिक और अफसर कॉम्बैट यूनिफॉर्म पहनते हैं। ये ड्रेस खास तरह की होती है, जो दूर से आसानी से दिखाई नहीं देती। इसका डिजाइन ऐसा होता है कि जवान जंगल, पहाड़ या बॉर्डर जैसे इलाकों में आसानी से छिप सकें। यानी, ये यूनिफॉर्म दुश्मन की नजरों से बचाने में मदद करती है। खासतौर पर बॉर्डर या जंगलों में इस ड्रेस का इस्तेमाल होता है।

सर्विस यूनिफॉर्म क्या होती है?

पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोफिया और व्योमिका को सर्विस यूनिफॉर्म में देखा गया था। ये वो ड्रेस है, जो सेना के अफसर और जवान आमतौर पर दफ्तर या शांत इलाकों में पहनते हैं। आपने सेना की जो तस्वीरें देखी होंगी, उनमें ज्यादातर जवान इसी यूनिफॉर्म में होते हैं। थलसेना, वायुसेना और नौसेना की सर्विस यूनिफॉर्म का रंग और डिजाइन अलग-अलग होता है।

14 तरह की यूनिफॉर्म्स हैं सेना के पास

भारतीय सेना के पास सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कुल 14 तरह की यूनिफॉर्म्स हैं। इनका इस्तेमाल मौके और मौसम के हिसाब से होता है। गर्मी और सर्दी के लिए अलग-अलग ड्रेस हैं। इसके अलावा, अलग-अलग रेजिमेंट्स की यूनिफॉर्म्स में भी थोड़ा-बहुत फर्क हो सकता है। हर यूनिफॉर्म का अपना खास मकसद और मौका होता है।

ये भी पढ़ें:India: उरी-पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी...! राजस्थान, जम्मू, पंजाब में ब्लैक आउट

Tags :
Colonel Sofia QureshiCombat DressIndian Air Forceindian armyMilitary UniformsOperation Sindoorpahalgam Terror AttackPakistanService UniformWing Commander Vyomika Singhऑपरेशन सिंदूरकर्नल सोफिया कुरैशीपहलगाम आतंकी हमलापाकिस्तानभारतीय वायु सेनाभारतीय सेनालड़ाकू पोशाकविंग कमांडर व्योमिका सिंहसेवा वर्दीसैन्य वर्दी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article