नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू सीमा पर भारत का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान की 5 चौकियां और एक आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त

जम्मू की सीमा पर एक बार फिर भारत ने अपने मजबूत इरादों का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दे दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की पांच पुलिस चौकियां और एक आतंकी...
07:14 AM May 22, 2025 IST | Sunil Sharma
जम्मू की सीमा पर एक बार फिर भारत ने अपने मजबूत इरादों का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दे दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की पांच पुलिस चौकियां और एक आतंकी...

जम्मू की सीमा पर एक बार फिर भारत ने अपने मजबूत इरादों का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दे दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की पांच पुलिस चौकियां और एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा था।

सीधी टक्कर में मस्तपुर का लॉन्च पैड ध्वस्त

बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने उनकी कई चौकियों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “मस्तपुर में स्थित उनका एक लॉन्च पैड पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। साथ ही पांच चौकियों और कई बंकरों को भी तबाह कर दिया गया।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव, लेकिन भारत अडिग

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार नागरिक इलाकों पर भारी गोलीबारी की जा रही है। 10 मई को पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और गांवों पर 61 मिमी और 82 मिमी मोर्टार दागे, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए।

सेना और रेंजर्स को भारी नुकसान

कमांडेंट सोना ने बताया कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स ने संयुक्त रूप से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। "घायल सैनिकों को ले जाती हुई एम्बुलेंसें देर रात तक दिखाई देती रहीं," उन्होंने कहा।

महिला जवानों की बहादुरी बनी प्रेरणा

इस अभियान में महिला कांस्टेबलों की भूमिका बेहद प्रेरणादायक रही। अधिकारी ने बताया कि कई महिला जवानों ने छुट्टी या मुख्यालय लौटने से इनकार कर दिया और अग्रिम मोर्चे पर डटी रहीं। “एक महिला कांस्टेबल ने तो अपने बच्चे को परिवार को सौंपकर मोर्चे की कमान संभाल ली,” कमांडेंट ने गर्व से कहा।

यह भी पढ़ें:

11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं...

हमले से लेकर सीजफायर तक..., सेना अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी, कहा- जरुरत पड़ी तो फिर होगी कार्रवाई

 

Tags :
BSFBSF attack on pakistanIndia Pakistan warIndia Surgical StrikeOperation SindoorPakistan terrorist attackबीएसएफ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article