• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या पाकिस्तान ने मान ली हार? रक्षा मंत्री Khawaja Asif की अजीब पेशकश, बोले- "भारत हमला रोके... फिर हम भी सोचेंगे!"

'ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना ने पाक आतंकी ठिकानों पर हमला किया, रावलपिंडी में हड़कंप, पाक मंत्री सफाई में उलझे, चीन की चिंता बेअसर।
featured-img

Operation Sindoor: रात के अंधेरे में भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने जिस तरह से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को चुन-चुन कर नेस्तनाबूद किया, उसने रावलपिंडी की नींद हराम कर दी। पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का यह कहना कि "अगर भारत हमला रोक दे तो हम भी कुछ नहीं करेंगे", दरअसल उसकी मजबूरी का सबूत है। जिस देश ने कभी "हजार साल की जंग" की बात की थी, आज वही भारत के सामने सफेद झंडा दिखाने पर मजबूर है।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पाक रक्षा मंत्री?

भारत की स्ट्राइक के बाद ख्वाजा आसिफ का यह बयान कि "हम भारत के प्रति कोई दुश्मनी वाली कार्रवाई नहीं कर रहे", उसकी पोल खोलने के लिए काफी है। असलियत यह है कि पाकिस्तान की धरती पर पल रहे आतंकियों को भारत ने जिस बेबाकी से निशाना बनाया, उसने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि अब कोई सीमा पार सुरक्षित नहीं है। जब भारतीय मिसाइलों ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को ध्वस्त किया, तो पाकिस्तानी सेना सिर्फ तमाशा देखती रह गई। ब्लूमबर्ग टेलीविजन से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि:

चीन की झूठी चिंता: "शांति बनाए रखें"

चीन जो हमेशा से पाकिस्तान का कठघरे में खड़ा रहा है, इस बार भी उसने अपनी फर्जी चिंता जताई। चीन के विदेश मंत्रालय का यह कहना कि "हम आतंकवाद के खिलाफ हैं" एक झूठ से ज्यादा कुछ नहीं, क्योंकि वही चीन हमेशा संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पैरवी करता आया है। लेकिन इस बार भारत ने चीन की परवाह किए बिना सीधे कार्रवाई की और आतंकियों को उनके ही घर में घुसकर सबक सिखाया।

भारत का आतंक के खिलाफ़ "जीरो टॉलरेंस"अभियान

'ऑपरेशन सिंदूर' ने साबित कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ बयानबाजी नहीं करेगा। जब मसूद अजहर जैसे आतंकी के परिवार के 14 लोग मारे जाते हैं, तो यह साफ संदेश जाता है कि अब कोई सीमा पार सुरक्षित नहीं है। भारत ने अपनी नई रणनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करेगा, तो भारत उनके ठिकानों को उन्हीं की धरती पर तबाह कर देगा।

Operation Sindoor

पाकिस्तान के पास अब क्या विकल्प?

पाकिस्तान के सामने अब सिर्फ दो ही रास्ते बचे हैं कि या तो वह अपनी धरती से आतंक के सभी अड्डों को खत्म करे, या फिर भारत की सेना के अगले ऑपरेशन का इंतजार करे। भारत ने साफ कर दिया है कि अब वह "बट फॉर टैट" की नीति पर चलेगा। पाकिस्तानी रक्षामंत्री के हालिया बयान से साफ है कि वह भारत की ताकत को समझ चुका है। अब देखना यह है कि क्या पाकिस्तान सच में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा, या फिर भारत को एक बार फिर सैन्य कार्रवाई करनी पड़ेगी?

यह भी पढ़ें :'

मैं भी मर जाता तो अच्छा था... ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर फूट-फूट कर रोया मसूद अजहर क्या बोला?

"पिक्चर अभी बाकी है!" ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व आर्मी चीफ नरवणे का बड़ा मैसेज, क्या भारत की और बड़ी कार्रवाई की तैयारी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज