नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बॉर्डर इलाकों में उड़ानें रद्द, जम्मू-जोधपुर से भुज-राजकोट तक एअर इंडिया-इंडिगो प्रभावित, पढ़ें खबर!

बॉर्डर एरिया में बढ़े तनाव के बीच जम्मू से भुज तक फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें और चिंता
09:47 AM May 13, 2025 IST | Rajesh Singhal
बॉर्डर एरिया में बढ़े तनाव के बीच जम्मू से भुज तक फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें और चिंता

Operation Sindoor:भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान तो हो गया है लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीती रात भी सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन दिखाई दे रहे थे, जिसके सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कुछ इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया। (Operation Sindoor)हालांकि कुछ देर में ड्रोन के हमले को पाकिस्तान ने खत्म कर दिया लेकिन संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए दो विमान कंपनियों कुछ एयरपोर्ट के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

कौन-कौन से हैं दो कंपनियां?

एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द की हैं। एयरलाइन ने कहा, "ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें मंगलवार 13 मई को रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे।

वहीं इंडिगो ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, 13 मई 2025 को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो और एयर इंडिया ने सुरक्षा कारणों से इन मार्गों पर अपनी उड़ानें स्थगित करने की घोषणा की है । इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले सभी यात्री अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि के लिए संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर जाएं।

सीमा के पास 32 एयरपोर्ट हुए थे अस्थायी रूप से बंद

पिछले दिनों पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इसके चलते सीमा के पास के 32 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। AAI (Airports Authority of India) ने सोमवार को इन एयरपोर्ट को फिर से खोल दिया। एयरलाइनों ने सावधानी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने आश्वासन दिया कि वह सेवाएं बहाल करने की तैयारी कर रही है। एयरलाइन ने X पर पोस्ट किया, “एयरपोर्ट को फिर से खोलने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना मिली है। इसके बाद एयर इंडिया जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ानें शुरू करने की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:

थरूर ने ट्रंप पर तंज कसा, सीजफायर पर श्रेय लेने की कोशिश को निंदा की, जानिए क्या बोले!

जब PM मोदी कर रहे थे देश को संबोधित, तब पाकिस्तान भेज रहा था ड्रोन….साजिश और संयोग का खौफनाक मेल!

Tags :
AIR-INDIABhuj AirportBorder Alertborder tensionFlight CancellationFlight DisruptionIndigoIndigo CancellationsJammu FlightsOperation SindoorRajkot Flightsइंडिगो अपडेटउड़ानें रद्दएयर अलर्टएयर इंडिया न्यूज़एयर ट्रैफिक न्यूज़जम्मू हवाईअड्डाजोधपुर फ्लाइटफ्लाइट रद्दसुरक्षा कारण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article