नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी बोले...अब डर आतंकियों को होगा, भारत अब सिर्फ वार नहीं, संहार करेगा!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी बोले...अब आतंक के खिलाफ लड़ाई भारत के नियमों पर लड़ी जाएगी, समझौता नहीं होगा
09:34 PM May 12, 2025 IST | Rajesh Singhal
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी बोले...अब आतंक के खिलाफ लड़ाई भारत के नियमों पर लड़ी जाएगी, समझौता नहीं होगा

Operation Sindoor: पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। सीजफायर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। (Operation Sindoor)उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से न्युक्लियर धमकी सहन नहीं की जाएगी। भारत की तीनों सेनाएं सभी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं।

आतंकवादियों को मिट्टी मिलाने...

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया है। जो निर्दोष लोग छुट्टी मना रहे थे, उन्हें उनके परिवारों के सामने, उनका धर्म पूछकर मार दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना को पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकवादी संगठन जानता है कि 'हमारी बहनें, बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है'। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला आतंकवाद का सबसे बर्बर चेहरा था; यह मेरे लिए व्यक्तिगत पीड़ा थी। हमने सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को मिट्टी मिलाने की पूरी छूट दी।

हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने

आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए देश की सेनाओं को खुली छूट दे दी। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों पर हमला किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा। जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन स्थलों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादियों की इमारतें नष्ट हुईं, बल्कि उनके साहस को भी कुचला गया।

पाकिस्तान के सीने पर वार

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकवादी और सैन्य ठिकानों पर अपने हमले रोक दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।

यह भी पढ़ें:

जहां अमेरिका कांपा, भारत पहुंचा…. संबित पात्रा बोले…. 100 साल तक याद रखा जाएगा ऑपरेशन सिंदूर!

 

अली गोनी ने सीजफायर उल्लंघन पर की थी पोस्ट, ट्रोल होने पर लिखा- ‘लोग भले गालियां दें पर मुझे..’

Tags :
India RetaliationIndia Strike Backindian armyIndian defenceModi DoctrineModi on TerrorOperation SindoorPakistan WarningSurgical Strike 2.0Terrorist Alertआतंक का अंतआतंकवाद पर प्रहारपीएम मोदीभारत की नई रणनीतिभारत पाकिस्तान तनावमोदी का बयानयुद्ध की तैयारीरक्षा नीतिराष्ट्रीय सुरक्षासुरक्षा मिशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article