नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अडानी ने तुर्की-चीन को ऐसा तगड़ा झटका दिया, जिससे उनकी नींद उड़ गई, भारत की ताकत साफ दिखा दी!

अडानी ने तुर्की और चीन को करारा जवाब दिया, एक साथ की गई भारी स्ट्राइक से भारत की ताकत उजागर हुई
03:19 PM May 16, 2025 IST | Rajesh Singhal
अडानी ने तुर्की और चीन को करारा जवाब दिया, एक साथ की गई भारी स्ट्राइक से भारत की ताकत उजागर हुई

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया घटनाक्रम में तुर्की ने भारत का विरोध करते हुए खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया। वहीं चीन ने भी पाकिस्तान का पक्ष लिया। इस बात को लेकर भारत के लोगों में इन दोनों देशों के प्रति गुस्सा है और इनके बॉयकॉट की मांग धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। इस बीच भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी ने देशहित में बड़ा निर्णय लेते हुए तुर्की और चीन को झटका दिया है।  अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ हुए करार को खत्म कर दिया है।

वहीं चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ भी अपनी साझेदारी को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अडानी की ओर ( Operation Sindoor )से प्रबंधित एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी। हालांकि इस बदलाव से अन्य यात्रियों के लाउंस और यात्रा अनुभव पर कोई असर नहीं आएगा।

अडानी ग्रुप ने चीन की कंपनी से तोड़ा करार

यह कदम अडानी डिजिटल लैब्स की ओर से ड्रैगनपास के साथ साझेदारी करने के एक सप्ताह बाद उठाया गया है, ताकि यात्रियों के एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। अडानी डिजिटल लैब्स अडानी ग्रुप की इनोवेशन ब्रांच है, जो अरबों उपयोगकर्ताओं के आवश्यक सेवाओं को साथ संपर्क के तरीके को बदलने के लिए समर्पित है। ड्रैगनपास यात्रियों का संवेदनशील डेटा जैसे पासपोर्ट डिटेल्स और ट्रैवल हिस्ट्री संभालता है। ऐसे में चीन की कंपनियों पर डेटा शेयरिंग को लेकर पहले से ही संदेह बना हुआ है। पाकिस्तान की मदद करने को लेकर भारत में इस समय अजरबैजान, चीन और तुर्किए की कंपनी ओर सामानों का विरोध हो रहा है।

तुर्किए की कंपनी पर भी लिया गया एक्शन

भारत सरकार ने गुरुवार को तुर्की हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की ओर से ये फैसला लिया गया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जमीनी रख-रखाव और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड माल ढुलाई टर्मिनल कार्यों की देखरेख कर रही थीं।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बयान में कहा कि बीसीएएस के निर्देश का अनुपालन करते हुए उसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर जमीनी रख-रखाव और माल ढुलाई परिचालन के लिए जिम्मेदार सेलेबी कंपनियों के साथ अपने करार को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

थरूर के मोदी प्रेम से कांग्रेस नाराज, पार्टी में बढ़ी अंदरूनी तकरार, अब एक्शन लेगी हाईकमान?

जो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता था, वो भारत ने कर दिखाया, दुनिया के 6 ताकतवर देशों में शामिल!

Tags :
Adani business moveAdani impactAdani latestAdani newsAdani operationAdani strategyAdani strike newsGautam adaniIndia economic powerIndia geopoliticsIndia global powerindia operation sindoorTurkey China conflicturkey China strikeकरारा जवाबगौतम अडाणीतुर्की चीन तनावतुर्की चीन वारतुर्की चीन संघर्षतुर्की-चीन झटकाभारत की ताकतभारत की रणनीति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article