• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Notam Issue: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने दो दिन का NOTAM किया जारी

Notam Issue: नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने दो दिन का NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया।
featured-img

Notam Issue: नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने दो दिन का NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया। भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी सीमा के समीप बड़ी सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर दो दिन के लिए NOTAM जारी किया। यह चेतावनी 7 और 8 मई के लिए प्रभावी रहेगी। इसमें साफ किया गया है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सिविल या नॉन-ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। NOTAM के अनुसार, 7 मई को शाम 3:30 बजे से लेकर 8 मई की सुबह 9:30 बजे तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा।

वायुसेना करेगी अभ्यास

माना जा रहा है कि इस अवधि में भारतीय सेना और वायुसेना की ओर से महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास किया जाएगा, जिसकी लोकेशन सीमा के बेहद करीब है। भारतीय वायुसेना 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी। इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी एडवांस्ड विमान भाग लेंगे। पाकिस्तानी सेना ने लगातार 12वें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से गोलीबारी की।

भारतीय सेना के मुताबिक 05-06 मई की रात, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में गोलीबारी की। यह गोलीबारी नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान सेना की चौकियों द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का उचित जवाब दिया।

Notam Issue

राज्यों में मॉक ड्रिल की तैयारी

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने अपनी तैयारियों को और मजबूत करने के लिए व्यापक कदम उठाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कई राज्यों में बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले, ड्रोन अटैक, मिसाइल हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए नागरिकों को जागरूक करना और प्रशासन की तत्परता को परखना है।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने कब-कब बटोरी भारत की मदद, पाकिस्तान से जंग में दिए थे ये खतरनाक हथियार

यह भी पढ़ें: Mock Drill in India: इमरजेंसी मॉकड्रिल से पहले देशभर में अलर्ट, भारत को अमेरिका से मिल गया ग्रीन सिग्नल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज