Nitin Gadkari Meme: नितिन गडकरी ने खुद के मीम पर मारे ठहाके, मुस्कुराकर दिया गजब रिएक्शन
Nitin Gadkari Meme: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जब एक इंटरव्यू में टोल का राजा और आगे टोल पड़ेगा देते जाना जैसे कई मीम्स के बारे में बात की तो वे हंसने लगे। मंत्री ने कहा कि उन्होंने ये नहीं देखे। आज पहली बार यहां देख रहा हूं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल पर जवाब दिया कि अगर आपके लिए अच्छी सुविधा चाहिए तो उसके लिए पे करना होगा।
मीम पर मुस्कुराने लगे मंत्री
वहीं, मीम को लेकर जब उनसे पूछा गया तो वे हंसने लगे। उनसे कहा गया कि लोग आपसे सोशल मीडिया पर काफी प्रेम करते हैं और आपका मीम भी बनाते हैं। उनसे पत्रकार ने कहा कि आपकी फोटो लगाकर किसी ने मीम बनाया कि जिंदगी एक सफर है सुहाना, आगे टोल है देते जाना। वहीं, एक मीम में घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही रास्ते में है मेरा टोल....इस पर मंत्री ने हंसते जवाब दिया कि मैं इस टोल का जन्मदाता हूं। उन्होने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र में मंत्री था, तो मुंबई-पूना एक्सप्रेस हाईवे बनाए थे। उन्होने कहा कि उनकी समस्या पैसा नहीं बल्कि काम के दौरान आने वाली चुनौतियां हैं।
महंगाई कम करके रोजगार का निर्माण
देश में महंगाई के सवाल पर उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में पत्रकार को कहा कि कोई समस्या हमेशा के लिए खत्म नहीं होती है। उस परेशानी को लेकर बहुत से सवाल होते हैं। जनसंख्या बढ़ रही है और पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया। उन्होंने कहा कि कोशिश लगातार जारी है। जल्द ही रोजगार निर्माण करेंगे, इससे अर्थव्यवस्था का भी निर्माण होगा, जिससे इस परेशानी से निजात मिलेगी। नितिन गड़करी ने कहा कि देश को तोड़ने पर काम नहीं करना बल्कि एकजुटता की अवधारणा को लेकर चलता हूं।
यह भी पढ़ें:
भारत का 'ऑपरेशन ब्रह्मा' म्यांमार के लिए क्यों अहम है? नाम के पीछे की कहानी
.