• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

New Financial Year: ATM से कैश निकासी महंगी, न्यू टैक्स रिजीम...एक अप्रैल से क्या-क्या बदलाव?

एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2025-25 शुरु हो रहा है, एक अप्रैल से न्यू टैक्स रिजीम सहित कई बदलाव आपकी जेब पर असर डालेंगे।
featured-img

New Financial Year: अब नया वित्त वर्ष 2025-ृ26 शुरु होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरु हो जाएगा और इस दौरान कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। (New Financial Year) मसलन ATM से कैश निकासी महंगी हो जाएगी। क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदल जाएंगे। इनमें से कई बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। नए वित्त वर्ष में कौन- कौन से बदलाव होंगे? इससे लोगों की जेब पर क्या असर पड़ेगा?

एक अप्रैल से न्यू टैक्स रिजीम?

वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है, एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। मगर इस नए वित्त वर्ष में कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब पर नजर आ सकता है। वहीं कुछ बदलाव ऐसे भी हैं, जो आपको राहत पहुंचाने वाले हैं। नए वित्त वर्ष में न्यू टैक्स रिजीम लागू होगी। नए आयकर नियमों के तहत सालाना 12 लाख रुपए तक आमदनी पर आयकर नहीं देना पड़ेगा। सैलरीड एम्पलाई के लिए 75,000 रुपए का एक्स्ट्रा स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा। वहीं न्यू टैक्स रिजीम में 12.75 लाख वेतन कर मुक्त हो जाएगा। इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव दिखेगा।

New Financial Year

UPI- क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

एक अप्रैल से शुरु हो रहे नए वित्त वर्ष में UPI और क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। क्रेडिट कार्ड को लेकर बनाए गए नियमों क मुताबिक अब रिवॉर्ड पाइंट्स में कटौती की गई है। खासतौर पर सिंपली क्लिक, एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के साथ SBI कार्ड का उपयोग करने वालों को रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव दिखेगा। जिसकी वजह से अब पहले की तुलना में आपको कुछ कम रिवॉर्ड्स पाइंट मिलेंगे। इसके अलावा एक अप्रैल से UPI नियमों में भी बदलाव दिखेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई बदलाव किए हैं। जिसके तहत अब एक अप्रैल से निष्क्रिय नंबरों से UPI भुगतान नहीं हो पाएगा।

बैंक में मिनिमम बैंलेस का बदलेगा नियम !

नए वित्त वर्ष में एक अप्रैल से बैंक में न्यूनतम राशि रखने के नियमों में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। SBI, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंक मिनिमम बैलेंस के नियम में बदलाव लागू करने जा रहे हैं। इसके अलावा एक अप्रैल से अपने बैंक की जगह दूसरे बैंक के ATM से कैश निकासी भी पहले की तुलना में महंगी हो जाएगी, हालांकि इसमें एक दो रुपए की मामूली बढ़ोतरी ही देखने को मिलेगी। इसके साथ ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) भी एक अप्रैल से लागू होगी। इसमें कम से कम 25 साल की सेवा वाले कर्मचारियों को उनके पिछले 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Hurun Rich List: अमेरिका- चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा अरबपति ! कौन हैं दुनिया में सबसे रईस ?

यह भी पढ़ें: CBSE Board: 10वीं बोर्ड एग्जाम साल में दो बार होगा ! CBSE ने जारी किया सिलेबस...और क्या बदलाव ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज