नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Naxalite Encounter Operation: 1.72 करोड़ के इनामी नक्सलियों के खात्मे के लिए 21 दिन चला ऑपरेशन, फोर्स ने ऐसे खोदी कब्र

Naxalite Encounter Operation: कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
07:00 PM May 14, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Naxalite Encounter Operation: कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

Naxalite Encounter Operation: कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 150 से अधिक बंकर ध्वस्त किए हैं. वहीं 31 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.

डीजीपी अरुण देव के मुताबिक कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर यह ऑपरेशन 21 दिनों से लगातार चल रहा था. इस ऑपरेशन ने सेंट्रल फोर्स के साथ मिलकर राज्य की पुलिस ने 21 माओवादियों को मार गरिाया है. इनमें से 28 माओवादियों की पहचान हो गई है. जबकि 3 माओवादियों की पहचान होनी बाकी है. उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

भारी संख्या में हथियार बरामद

डीजीपी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में दो नक्सली बेहद खास और डिवीजन स्तर के थे. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में महिला माओवादी भी मारे गए हैं. वहीं 214 माओवादी ठिकानों और बकरों को नष्ट करते हुए यहां से एसएलआर रायफल के अलावा बडी संख्या में ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फोर्स ने नक्सलियों के ठिकानों से 450 आईईडी के अलावा मेडिकल-इलेक्ट्रिक सामान, नक्सली साहित्य एवं नक्सलियों के उपयोग में आने वाले सामान भी जब्त किए हैं.

चार टेक्निकल डिवीजन नष्ट

डीजीपी के मुताबिक इस ऑपरेशन में सशस्त्र बलों को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. इस ऑपरेशन के दौरान 18 जवान घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बावजूद इसके सबसे बड़ी सफलता यह है कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों की चार तकनीकी टीटीटी टेक्निकल डिवीजन टीम की जो तकनीकी इकाइयां हैं, उन्हें नष्ट कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल माओवादी देशी हथियार, आईईडी और अन्य घातक वस्तुओं के निर्माण के लिए करते थे.

यह भी पढ़ें:

BSF जवान के बदले अपने आतंकी पति को छुड़ाना चाहती थी मुशाल, अब सता रहा फाँसी का डर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने शुरू किया ऑपरेशन केलर…पाकिस्तान के बाद घाटी के आतंकियों पर ऐसे टूट रहा कहर

Tags :
Anti Naxal operation in BijapurBig action by Chhattisgarh PoliceBijapur NewsChhattisgarh Police action against NaxalitesNaxal bunkers demolishedNaxalite Encounter Operationछत्तीसगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शननक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस का एक्शननक्सलियों के बंकर ध्वस्तबीजापुर न्यूजबीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article