नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Cannes 2025: नैंसी त्यागी ने अपनी गोल्डन कोर्सेट ड्रेस के बारे में बोला झूठ? नेटिजन ने कहा- 'तुमने यह ड्रेस खरीदी है'

इस समय नैंसी त्यागी अपनी गोल्डन कोर्सेट ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, सिंगर नेहा भसीन ने इसे कॉपी बताया था।
03:17 PM May 20, 2025 IST | Pooja
इस समय नैंसी त्यागी अपनी गोल्डन कोर्सेट ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, सिंगर नेहा भसीन ने इसे कॉपी बताया था।

इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने 2024 में कान्स में जलवा बिखेरा था और 2025 में एक बार फिर उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके गोल्डन आउटफिट की खूब चर्चा हुई। उन्होंने दावा किया था कि यह ड्रेस उन्होंने खुद से डिजाइन की थी, लेकिन सिंगर नेहा भसीन ने सबूत देते हुए बताया कि यह कॉपी की गई है। जबकि, बांद्रा में स्थित एक बुटीक 'द सोर्स बॉम्बे' की ऑनर सुरभि गुप्ता ने खुलासा किया कि नैंसी ने वह कोर्सेट ड्रेस उनके स्टोर से खरीदी थी। ऐसे में अब नेटिजंस नैंसी को ट्रोल कर रहे हैं।

नैंसी ने अपनी गोल्डन ड्रेस के बारे में बोला झूठ?

बता दें कि कान्स में अपने दूसरे लुक के लिए नैंसी त्यागी ने गोल्डन कलर की एक एम्बेलिश्ड कोर्सेट ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने एक केप के साथ स्टाइल किया था। यूनिक एक्सेसरीज और सटल मेकअप में नैंसी काफी अच्छी लग रही थीं। इस लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए नैंसी ने अपनी ड्रेस के बारे में एक नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, "ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूंगी। इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा और मैं लास्ट मोमेंट तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे। आप सबके बिना ये मोमेंट इतना स्पेशल नहीं होता।”

नेहा भसीन ने नैंसी की ड्रेस के कॉपी होने के दिए सबूत

हालांकि, जहां नैंसी ने दावा किया कि उन्होंने इस ड्रेस को खुद बनाया, वहीं सिंगर नेहा भसीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कॉन्सर्ट से वैसी ही गोल्डन ड्रेस पहने हुए एक फोटो शेयर की। उसके साथ उन्होंने नैंसी के कान्स लुक की भी फोटो शेयर की और लिखा- 'सेम सेम'। इसके अलावा, नेहा ने एक पोस्ट भी शेयर की और बताया कि जो ड्रेस नैंसी ने कान्स में पहनी है, वह उन्होंने कुछ महीनों पहले अपने कॉन्सर्ट में पहनी थी। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, ''यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म? बस सोच रही थी।'' उनके अलावा, बुटीक 'द सोर्स बॉम्बे' की ऑनर सुरभि गुप्ता ने खुलासा किया कि नैंसी ने वह ड्रेस उनके स्टोर से 25,000 रुपए में खरीदी थी।

नैंसी त्यागी झठ बोलने के लिए हुईं ट्रोल

नेहा भसीन की पोस्ट के बाद, अब हर जगह नैंसी त्यागी की खूब आलोचना की जा रही है। नेटिजंस झूठ बोलने के लिए नैंसी को ट्रोल कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''सच बोल दो लड़की! तुमने झूठ बोला...यह डिज़ाइन तुम्हारा नहीं है, है न?'' वहीं, एक अन्य ने लिखा, ''अब तो कैप्शन बदल दो, सबको पता है कि तुमने ही यह ड्रेस खरीदी है।''

ये भी पढ़ें:

Tags :
Cannes 2025Nancy TyagiNancy Tyagi at Cannes 2025Nancy Tyagi corset dramaNeha Bhasinकान्स 2025नेहा भसीननैन्सी त्यागीनैन्सी त्यागी कान्स 2025 मेंनैन्सी त्यागी कोर्सेट ड्रामा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article