मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, हाई अलर्ट जारी कर दिया गया!
Mumbai Bomb threat: मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के स्टाफ और ताजमहल पैलेस होटल के स्टाफ को ईमेल भेजकर बिल्डिंग्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने की खबर लगते ही मुंबई पुलिस, बम और डॉग स्कवाड की टीमें मौके पर पहुंचीं। एयरपोर्ट और ताज होटल को खाली कराकर बम और डॉग स्कवाड से कोना-कोना खंगाला।
धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि ताजमहल पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा। (Mumbai Bomb threat)मेल में आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने का हवाला देते हुए धमकी दी गई है। ईमेल मिलते ही मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पूरी मुंबई में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है।
सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरी जांच चल रही है। धमकी भरे मेल में आतंकवादी अफजल गुरु और साईबाबू शंकर (जिन्हें साईवक्कुन शंकर के नाम से भी जाना जाता है) की फांसी का जिक्र था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें "अन्यायपूर्ण तरीके से" फांसी दी गई। इसे औचित्य के तौर पर इस्तेमाल करते हुए, प्रेषक ने शहर के दो सबसे हाई-प्रोफाइल स्थानों पर आसन्न हमलों की धमकी दी।
ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और गहन जांच शुरू की। एयरपोर्ट और होटल परिसर की जांच के लिए टीमें तैनात की गई हैं, हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली है। अधिकारी फिलहाल ईमेल के स्रोत का पता लगाने और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटे हैं। अधिकारियों के अनुसार, दोनों स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मुंबई के प्रमुख बुनियादी ढांचे के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई है।
NIA ने आज सुबह दबोचे 2 फरार आतंकी
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट से 2 फरार आतंकियों को दबोचा। दोनों आतंकी पुणे में ISIS के स्लीपर थे। आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिलने पर दोनों आतंकियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से दबोचा गया। दोनों की और दोनों के सामान की गहन तलाशी भी ली गई। दोनों को गिरफ्तार करके उनका सामान जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:
तिरुपति बालाजी के चरणों में IPL मालिक का करोड़ों का सोना, आस्था या प्रचार? जानिए पूरी सच्चाई!