'शक्तिमान' बनाने के लिए मुकेश खन्ना के पास नहीं थे पैसे, स्टाफ तक से लिया था उधार
90 के दशक का मशहूर टीवी शो 'शक्तिमान' उस जमाने में बच्चों का फेवरेट हुआ करता था। यह शो 1997 से साल 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित किया गया था, जिसमें मुकेश खन्ना सुपरहीरो 'शक्तिमान' के किरदार में थे। मुकेश खन्ना ही इस शो के प्रोड्यूसर थे। हालांकि, उस समय उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे, तो इसे बनाने के लिए उन्होंने लोगों से उधार लिया था।
मुकेश खन्ना ने उधार के पैसों से बनाया था 'शक्तिमान'
टीवी शो शक्तिमान कितना हिट हुआ था, इस बारे में हमें बताने की जरूरत नहीं है। 90 के दशक के बच्चों को आज भी यह शो याद होगा। उस जमाने के बच्चों के लिए यह सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि यादों का झरोखा है। हालांकि, यह शो बहुत मुश्किलों से बना था। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश खन्ना इस शो को बनाने के लिए इसका आइडिया लेकर 'राजश्री प्रोडक्शन' के पास पहुंचे थे। 'राजश्री' को यह पसंद आया, जिसके बाद मुकेश खन्ना ने दूरदर्शन से बात की और मंजूरी मिलने के बाद मुकेश इसे बनाने के लिए तैयार हो गए।
हालांकि, मुकेश के पास शो बनाने के लिए पैसा नहीं था। ऐसे में उन्होंने उधार के पैसों से यह शो बनाया। खबरों की मानें, तो शुरू में मुकेश ने अपने दोस्त जतिन से 8 लाख रुपए उधार लिए थे। जब उन्होंने शो में पार्टनरशिप मांगी, तो मुकेश ने पार्टनरशिप के लिए तो मना कर दिया था, लेकिन 8 लाख की बजाय 16 लाख वापस किए थे। फिर अंबू मुरारका मुकेश की मदद के लिए आगे आए और 75 लाख रुपए दिए। शो चल पड़ा और मुकेश ने महज 2 साल में ये सारे पैसे वापस कर दिए थे।
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया था कि यह शो बनाना उनके लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने स्टाफ तक से पैसे उधार लिए थे। उन्होंने कहा था, ''मुझे याद है कि जब हमारे पास पैसे की कमी होती थी, तो स्टाफ 15000-20000 हजार इकट्ठा करता था और फिर हम शूट करते थे। बाद में मैं उन्हें पैसे वापस कर देता था।''
20 साल बाद वापसी करने जा रहा शक्तिमान
बता दें कि 20 साल बाद शक्तिमान फिर से आ रहा है, लेकिन इस बार यह ऑडियो सीरीज होगी, जिसमें मुकेश खन्ना अपनी आवाज देंगे। यह सीरीज पॉकेट एफएम पर आएगी। इस बारे में मुकेश खन्ना ने कहा, ''शक्तिमान सिर्फ एक सीरियल नहीं है, बल्कि एक इमोशन है जो लाखों लोगों के दिलों में राज करता है। मैं इस प्यारे हीरो की आवाज बनकर पॉकेट एफएम के भारत में दर्शकों के साथ जुड़ने लिए बेहद एक्साइटेड हूं।''
ये भी पढ़ें:
.