• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' के विनर का नाम हुआ लीक? जानें कब और कहां देख सकते हैं फिनाले

रियलिटी शो 'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' के फिनाले से पहले शो के विनर का नाम लीक हो गया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
featured-img

फेमस रियलिटी शो 'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' सुर्खियों में छाया हुआ है। अब, जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, लोग विनर का नाम जानने के लिए बेकरार हैं। इस बीच, इस सीजन के विनर का नाम लीक हो गया है।

'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' के विजेता का नाम लीक

अफवाहें थीं कि कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने 'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' जीत लिया है। गुल्लू पहले एल्विश गैंग में शामिल हुए थे। हालांकि, बाद में वह शो से बाहर हो गए थे, लेकिन शो में गौतम गुलाटी की एंट्री के बाद गुल्लू की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और उन्हें गौतम की टीम में शामिल किया गया था। शुरू में अनुमान लगाया गया था कि गुल्लू ने शो को जीत लिया है, लेकिन अब कुछ और ही सामने आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

दरअसल, बीते दिनों रियलिटी शोज के बारे में अंदरूनी खबरें पोस्ट करने के लिए मशहूर इंस्टाग्राम पेज '@the.reality.news' ने कथित 'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस फिनाले' का एक स्नैप शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट हरताज वीर सिंह गिल को दस लाख रुपए की विनिंग प्राइज के चेक के साथ दिखाया गया है। इस क्लिप के आधार पर ऐसा कहा जा रहा है कि 'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' के विजेता हरताज वीर सिंह गिल हैं। हालांकि, सही विनर का नाम जानने के लिए तो फिनाले के टेलीकास्ट होने तक का इंतजार करना होगा।

MTV रोडीज़ डबल क्रॉस फिनाले कंटेस्टेंट लिस्ट

बता दें कि 'MTV रोडीज़ डबल क्रॉस' के फिनाले में कौन-कौन शामिल होगा, इसकी अभी तक कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन पहले फाइनलिस्ट का नाम जरूर सामने आया है और यह और कोई नहीं, बल्कि गौतम गुलाटी की गैंग के कुशाल तंवर हैं। दरअसल, गौतम की टीम ने पहला टिकट टू फिनाले टास्क जीता था। फिनाले एपिसोड की बात करें, तो यह संभावित रूप से जून 2025 के पहले या दूसरे वीकेंड में प्रसारित हो सकता है। शो में नेहा धूपिया, गौतम गुलाटी, एल्विश यादव, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला गैंग लीडर हैं। इसे चैनल के अलावा, जियोहॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज