नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

MP News: दो बच्चों को लेकर ससुर के साथ भागी बहू, पता बताने वाले के लिए पति ने रखा इनाम

MP News: कभी चंबल के कुख्यात डकैतों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने वाली इटावा पुलिस आज एक साधारण नागरिक की फरियाद पर भी एक्टिव नहीं हो पा रही है.
10:45 PM May 19, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
MP News: कभी चंबल के कुख्यात डकैतों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने वाली इटावा पुलिस आज एक साधारण नागरिक की फरियाद पर भी एक्टिव नहीं हो पा रही है.

MP News: कभी चंबल के कुख्यात डकैतों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने वाली इटावा पुलिस आज एक साधारण नागरिक की फरियाद पर भी एक्टिव नहीं हो पा रही है. जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक परेशान युवक को अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में खुद 20 हजार रुपये का इनाम घोषित करना पड़ा है. साथ ही युवक ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर चचियां ससुर के साथ अचानक लापता हो गई है. घटना को एक माह से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस अब तक न तो महिला का सुराग लगा सकी है और न ही किसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई कर पाई है. युवक ने बताया कि उसने थाना स्तर से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों तक गुहार लगाई, मगर हर जगह से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला.

पति ने घोषित किया इनाम

थक-हारकर अब उसने अपनी पत्नी और बच्चों को ढूंढने वाले को 20,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है. इस अनोखी इनामी घोषणा के बाद अब यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है. गांववालों का कहना है कि अगर एक आम नागरिक को अपने परिवार की तलाश के लिए खुद इनाम घोषित करना पड़े, तो फिर पुलिस की जिम्मेदारी और कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है.

चचिया ससुर के साथ भागी बहू

पीड़ित युवक ने गुहार लगाते हुए बताया है कि मेरी पत्नी मेरे चाचा के साथ मेरे दो बच्चों को लेकर चली गई है. पुलिस से डेढ़ माह से गुहार लगा रहे है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा. मैंने अब अपनी पत्नी और बच्चों को ढूंढने वाले को बीस हजार रुपए का इनाम धोषणा की है. पत्नी भले ही अब न आए, लेकिन मेरे दोनों बच्चों को वापस दिलवा दिया जाए. मेरा एक आठ साल का बेटा भी वह अपनी मां और दोनों बहनों के लिए दिन रात रोता है.

मामले की इलाके में हो रही चर्चा

पुलिस ने भले ही गुमशुदगी दर्ज कर ली हो, लेकिन अब तक की कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि पुलिस ने मामले में गंभीर से जांच नहीं की. इलाके में यह चर्चा आम है कि अगर यहीं मामला किसी रसूखदार से जुड़ा होता तो पुलिस अब तक जमीन-आसमान एक कर चुकी होती. सीओ अतुल प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से ऊसराहार थाना में लिखित सूचना दी थी, कि उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'विदेश मंत्री के बयान का निकाला गलत संदर्भ' राहुल गांधी की टिप्पणी पर क्या बोले विदेश सचिव?

यह भी पढ़ें:  भारतीय रुपए ने लगाई छलांग...डॉलर धड़ाम ! क्या कह रहे मार्केट के एक्सपर्ट?

Tags :
Etawahindiamissing childrenmissing person caseMissing WifeMP Newspolice inactionreward offeruttar pradeshइटावाइनाम घोषणाउत्तर प्रदेशगुमशुदा पत्नीगुमशुदा बच्चेपुलिस लापरवाही

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article