• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MP के डिप्टी CM का विवादित बयान, सेना और देश पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक, जानें क्या बोल गए!

सेना को लेकर दिए बयान पर डिप्टी CM देवड़ा घिरे विवादों में, बयान को लेकर शुरू हुई सियासत
featured-img

MP Deputy CM controversial statement : मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान सामने आया है। जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कुछ ऐसा बोल गए कि उन्होंने भारतीय सेना का ही अपमान कर दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। दरअसल मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का ये (MP Deputy CM controversial statement ) विवादित बयान उस समय सामने आया जब वो जबलपुर में एक कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मोदी की तारीफ कर रहे थे। तभी वो पीएम मोदी की तारीफ करते करते सेना का अपमान कर बैठे। जगदीश देवड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक हैं।

जानिए क्या बोल गए...

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बीते गुरुवार को जबलपुर के दौरे पर थे। जहां, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा कि मन में बहुत क्रोध था, जो नजारा हमने देखा, जो पर्यटक घूमने गए थे, वहां चुन-चुनकर, धर्म पूंछ-पूंछकर, महिलाओं को एक तरह खड़ा करके, बच्चों के सामने पुरुषों को गोली मार दी गई।

उस दिन से देश के लोगों में बहुत तनाव था, जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा। जिन आतंकवादियों ने माताओं का सिंदूर मिटाया, और आतंकवादियों को जो पाल रहे हैं, उनको जब तक नेस्तनाबूद नहीं करते, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। देश की सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं, पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।

भाजपा के एक और बड़बोले मंत्री...

इस बयान के सामने आते ही उमंग सिंघार ने कहा - "ये है भारतीय सेना के प्रति भाजपा का सम्मान। भाजपा के एक और बड़बोले मंत्री डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना का अपमान करते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "देश की शूरवीर सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है" क्या ये हमारे जवानों के शौर्य और बलिदान का अपमान नहीं है? डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना के खिलाफ भी है। क्या भाजपा अब बार-बार राष्ट्रभक्ति की आड़ में सेना का अपमान करती रहेगी?

यह भी पढ़ें:

जो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता था, वो भारत ने कर दिखाया, दुनिया के 6 ताकतवर देशों में शामिल!

डिजिटल दुनिया का पेट्रोल क्यों कहलाता है सेमीकंडक्टर? इसमें भारत कितना मजबूत, जानिए पूरी ABCD

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज