नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तीन साल ताने सहे, अब ढोल बजेगा!" बेटी के पास होते ही मां ने मोहल्ले में मनाया जश्न, वीडियो वायरल

बेटी तीन साल फेल, मोहल्ले के ताने सहे, फिर पास होते ही मां ने ढोल बजाकर लिया तानों का बदला! देखिए वायरल वीडियो, जो बता रहा है मां-बेटी की जीत की कहानी।
11:11 PM Apr 30, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बच्चे जब स्कूल में फेल हो जाते हैं, तो उनकी डांट-फटकार तो होती ही है, साथ में मोहल्ले-रिश्तेदारों की तानेबाजी भी मां-बाप को झेलनी पड़ती है। कुछ ऐसा ही हुआ एक मां के साथ, जिसकी बेटी लगातार तीन साल तक फेल होती रही। मोहल्ले वालों ने खूब ताने मारे, लेकिन जब बेटी ने पास होकर कमाल कर दिखाया, तो मां ने ढोल बजाकर सबका मुंह बंद कर दिया। ये मंजर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग इस मां की हिम्मत और जश्न के अंदाज के दीवाने हो रहे हैं।

तीन साल की हार, फिर जीत का जश्न

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक मां ढोल लेकर मोहल्ले में जीत का जश्न मना रही है। वजह? उसकी बेटी, जो पिछले तीन साल से लगातार फेल हो रही थी, आखिरकार पास हो गई। इस जश्न के पीछे छुपा है वो दर्द, जो इस मां ने मोहल्ले वालों के तानों से सहा। वीडियो कहां का है, ये तो पक्का नहीं हो पाया, लेकिन मां शायद बंगाली में कुछ बोलती दिख रही है। तीन साल तक बेटी के फेल होने पर पड़ोसियों ने ताने मारे, कोई कहता, "इसे स्कूल भेजने से क्या फायदा?" तो कोई पीछे से चटखारे लेता, "इसकी बेटी तो स्कूल का नाम डुबो देगी।" लेकिन इस बार जब बेटी पास हुई, तो मां ने ठान लिया कि अब तानों का जवाब ढोल से देगी।

ढोल लेकर मोहल्ले में तानेबाजी का जवाब

वीडियो में मां बड़े ठाठ से ढोल बजाते हुए मोहल्ले की गलियों में घूम रही है। चेहरे पर मुस्कान, और जुबान पर ताने, लेकिन इस बार ताने वो पड़ोस की औरतों को मार रही है। वही अंदाज, वही स्टाइल, जिसमें उसे सालों तक सुनना पड़ा था। साथ में बेटी भी है, जो बार-बार मां को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन मां अपने जश्न के मूड में है और रुकने का नाम नहीं ले रही। ये नजारा देखकर सोशल मीडिया पर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और इस मां की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

क्यों वायरल है ये जश्न?

ये वीडियो सिर्फ ढोल और जश्न की कहानी नहीं, बल्कि एक मां के हौसले और बेटी की मेहनत की जीत की दास्तान है। मोहल्ले वालों के तानों को चुपचाप सहने वाली मां ने जब ढोल बजाकर अपनी खुशी का ऐलान किया, तो वो हर उस इंसान के लिए मिसाल बन गई, जो मुश्किलों के बाद भी हार नहीं मानता। अब देखना ये है कि इस मां-बेटी की जोड़ी का ये जश्न कितने और लोगों को प्रेरित करता है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की चार बड़ी मीटिंग्स: जानें CCS, CCPA, CCEA और कैबिनेट की पूरी डिटेल्स

Tags :
Bengali MotherExam SuccessFunny CelebrationInspirational StoryMohalla TauntsMother Daughter CelebrationPassing Examsocial media viralVictory Celebrationviral videoजीत का जश्नपरीक्षा पास करनापरीक्षा में सफलताप्रेरणादायक कहानीबंगाली मांमजेदार जश्नमां बेटी का जश्नमोहल्ला तानेवायरल वीडियोसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article