नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

Mother Dairy Milk Prices: हाल ही में केंद्र सरकार ने लोगों को GST में बदलाव से बड़ी राहत दी थी। इसका असर अब बाजार में दिखने भी लगा है। देशभर में 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने वाले...
07:26 PM Sep 16, 2025 IST | Surya Soni
Mother Dairy Milk Prices: हाल ही में केंद्र सरकार ने लोगों को GST में बदलाव से बड़ी राहत दी थी। इसका असर अब बाजार में दिखने भी लगा है। देशभर में 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने वाले...

Mother Dairy Milk Prices: हाल ही में केंद्र सरकार ने लोगों को GST में बदलाव से बड़ी राहत दी थी। इसका असर अब बाजार में दिखने भी लगा है। देशभर में 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही मदर डेयरी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को मदर डेयरी ने कई डेयरी उत्पादों के दामों में बड़ी कटौती की घोषणा की।

2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

मदर डेयरी ने दूध की रेट में 2 रुपये लीटर सस्ता किया है। नई रेट की घोषणा के बाद 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 रुपये से 75 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा मदर डेयरी ने 450 एमएल का पैक दूध के दाम को अब 33 रुपये की जगह 32 रुपये किया हैं। इसके अलावा कंपनी के तमाम फ्लेवर के मिल्कशेक के 180 एमएल पैक की कीमत 30 रुपये से कम होकर 28 रुपये रह गई है।

घी-पनीर के भी दाम घटाए

मदर डेयरी ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए दूध के साथ घी-पनीर,मक्खन, चीज़ जैसे जरुरी सामानों की कीमत में भी कमी की हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गईं हैं। मदर डेयरी का कहना है कि वो अपने वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स और सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड की कीमतें घटा रही है। जैसे, फ्रोजन वेजिटेबल्स, पैक्ड जूस और रेडी-टू-कुक आइटम्स अब सस्ते मिलेंगे।

पैक्ड दूध पर 5% जीएसटी हटाया

हाल ही में सरकार ने GST में बदलाव किया था। इसके अंतर्गत पैक्ड दूध पर 5% जीएसटी हटाकर इसे पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। महंगाई के इस दौर में ये छोटा-सा फायदा घर की रसोई के लिए राहत देगा। त्योहारी सीजन से पहले सरकार के इस फैसले से आम जनता को अब काफी राहत मिलने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:

Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें?

बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए

Tags :
milk mother dairyMother DairyMother Dairy GST Rate CutMother Dairy Milk Pricemother dairy new price of milkMother Dairy Reduces Prices

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article