मेट गाला 2025: मोना पटेल ने अपने पावरफुल लुक से किया इम्प्रेस, रोबोटिक डॉग ने खींचा ध्यान
हर साल मई के पहले सोमवार को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में फैशन के सबसे बड़े इवेंट 'मेट गाला' का आयोजन किया जाता है, जिसमें दुनियाभर की सेलिब्रिटी स्टाइल स्टेटमेंट का जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं। इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स के अलावा, इंडियन बिजनेस वुमेन का भी दबदबा रहा। इनमें एक नाम मोना पटेल का भी शामिल है, जो इवेंट में शानदार लुक में नजर आईं।
'मेट गाला' में शानदार लुक में दिखीं मोना पटेल
मोना पटेल ने 2025 की मेट गाला की थीम "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" और ड्रेस कोड "टेलरड फॉर यू" पर फोकस किया था। इस इवेंट के लिए उन्होंने अमेरिकी डिजाइनर थॉम ब्राउन का कस्टम सूट चुना था, जिसमें केप और बटरफ्लाई कॉर्सेट का डिजाइन था। उनके आउटफिट में लॉन्ग कोट एक स्टाइलिश और यूनिक टच एड कर रहा था। उनके आउटफिट में एक हॉल्टर नेक व्हाइट शर्ट, फिटेड ब्लैक पैंट और ब्लैक कोट पहना था। वोग के साथ बातचीत में मोना ने अपने आउटफिट को "कॉउचर ड्रैग" बताया।
View this post on Instagram
मोना के रोबोटिक डॉग ने खींचा सबका ध्यान
हालांकि, मोना के लुक में सबसे खास उनका रोबोटिक डॉग था, जो एमआईटी में विकसित थॉम ब्राउन के डिजाइन्स से इंस्पायर्ड था। इसकी खासियत यह थी कि यह पूरी तरह से डायमंड बैंड से सजा हुआ था। उनकी एक्सेसरीज की बात करें, तो मैचिंग शाइनी हील्स, डायमंड स्टेटमेंट इयररिंग्स और रिंग्स उनके लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ रही थी। डार्क ग्लैम मेकअप और हैट उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे।
View this post on Instagram
मोना पटेल के बारे में
बता दें कि मोना पटेल गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं, जो इंडियन फैशन एंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर और फिलैंथरोपिस्ट हैं। आज मोना भारत की जानी-मानी कामयाब बिजनेसवुमेन हैं। फिलहाल, अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह भारत छोड़ अमेरिका में बस गई हैं।
ये भी पढ़ेंं:
.