डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फ़ोन, दीपावली के पर्व की दी बधाई
US President Trump: इस समय भारत में दिवाली के पर्व की धूम देखने को मिल रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार का देशभर में काफी ख़ुशी और उत्साह का माहौल है। बाज़ारों में इस बार दिवाली पर काफी अच्छी रौनक देखने को मिली। दुनियाभर के तमाम बड़े नेता भारतीय लोगों को दिवाली के पावन पर्व की शुभकामना और बधाई दे रहे हैं। दिवाली के पर्व पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारतीय लोगों को दीवाली के खास मौके पर शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी को दिवाली पर किया फ़ोन
बता दें जब भी कोई ख़ास मौका होता हैं तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को फ़ोन करते हैं। अब जब दिवाली जैसे पर्व का अवसर था तो डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को फ़ोन करके बधाई दी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। प्रधानमंत्री मोदी ने दीवाली पर शुभकामनाएं देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दो महान लोकतंत्र दुनिया को उम्मीद की रोशनी दे रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की क्या बातचीत हुई..?
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ''राष्ट्रपति ट्रंप को उनके फोन कॉल और दीवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि रोशनी के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को उम्मीद की रोशनी देती रहें और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।
ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान
बता दें इससे पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ की। ट्रंप ने पीएम मोदी को महान बताते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है और उन्होंने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे।'
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.