Miss World Pageant: 'प्रोस्टिट्यूट जैसा फील कराया', मिस इंग्लैंड Milla Magee का दावा, बीच में छोड़ा मिस वर्ल्ड पेजेंट
Miss World Pageant: हैदराबाद में चल रहे मिस वर्ल्ड 2025 पेजेंट को लेकर बड़ा विवाद गरमाया है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने इंडिया आईं मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने बीच में ही ये प्रतियोगिता छोड़ दी है. उन्होंने ऑर्गनाइजर्स पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. मिला के मुताबिक, तेलंगाना में उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया गया. उन्हें प्रोस्टिट्यूट (वेश्या) की तरह फील कराया गया था.
मिला के आरोपों की हुई जांच
PTI के मुताबिक, मिला मैगी द्वारा लगाए गए आरोपों की तेलंगाना के सीनियर IAS ऑफिसर जयेश रंजन ने जांच की. उनका कहना है मिला के कथित हैरेसमेंट के आरोपों का उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है. 24 साल की मिला मैगी ने दावा किया था कि उन्हें तेलंगाना में हैरेस किया गया था. वो 7 मई को पेजेंट में पार्टिसिपेट करने हैदराबाद आईं और 16 मई को लंदन लौट गई थीं.
मिला ने सुनाई आपबीती
'द सन' को दिए इंटरव्यू में मिला ने आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि कंटेस्टेंट्स को पूरा दिन मेकअप में रहने को कहा जाता था. उन्हें दिनभर, यहां तक कि नाश्ते के दौरान भी बॉल गाउन में रहने को कहते थे. उन पर फाइनेंसर्स से मेल जोल बढ़ाने का दबाव डाला गया था. मिला का कहना है वो इवेंट में बदलाव लाने गई थीं. लेकिन उन्हें प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बैठा दिया गया था. वो अतीत में फंस गई थीं. वो इसका हिस्सा नहीं रह सकती थीं.
यह भी पढ़ें:
11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल
भारत ने मॉर्डन एयर डिफेंस की क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया… जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
.