Sunday, July 20, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मिल्कीपुर उपचुनाव: बीजेपी और सपा के बीच सियासी जंग, क्या अयोध्या का बदला ले पाएगी बीजेपी?

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। जानें, इस सीट का सियासी समीकरण क्या है और कौन सी पार्टी लेगी जीत।
featured-img

मिल्कीपुर उपचुनाव: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव अब सियासी गलियारों में चर्चा का मुख्य विषय बन चुका है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद यह तय होगा कि इस सीट पर कौन काबिज होगा। यह उपचुनाव खास है क्योंकि इस बार यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच न सिर्फ राजनीतिक बल्कि प्रतिष्ठा की भी लड़ाई मची हुई है।

 क्यों है खास मिल्कीपुर उपचुनाव ?

बीजेपी इस उपचुनाव में अपनी हार का बदला लेने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। पिछले साल अयोध्या लोकसभा सीट पर हुई हार के बाद, पार्टी ने इसे अपनी नाक का सवाल बना लिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी को भी यह सीट जीतने की पूरी उम्मीद है, खासकर मिल्कीपुर के सियासी समीकरण और यहां की जातीय वोटबैंक को देखते हुए।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट इस बार खास इसलिए है क्योंकि यह सीट अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में आती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अयोध्या से हार का सामना करना पड़ा था। अब बीजेपी की कोशिश है कि वह इस उपचुनाव में अपनी हार का बदला ले सके। दूसरी तरफ सपा भी यहां अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

क्या है मिल्कीपुर का सियासी समीकरण?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासी समीकरण काफी दिलचस्प है। यहां की जातीय संरचना को देखकर लगता है कि सपा का दबदबा ज्यादा है। इस सीट पर यादव, पासी और मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा है, जो सपा के लिए मजबूत स्थिति बनाते हैं।

मिल्कीपुर में 65 हजार यादव, 60 हजार पासी, और 35 हजार मुस्लिम वोटर हैं। इसके अलावा 50 हजार ब्राह्मण, 25 हजार ठाकुर, 50 हजार गैर-पासी दलित, और 8 हजार मौर्य वोटर भी हैं। इस जातीय समीकरण को देखकर सपा को भरोसा है कि उसका ‘PDA’ यानी पासी, दलित, और मुस्लिम वोटों का गठजोड़ इस बार काम करेगा।

जाति/समुदायवोटर संख्या
यादव65,000
पासी60,000
मुस्लिम35,000
ब्राह्मण50,000
ठाकुर25,000
गैर-पासी दलित50,000
मौर्य8,000
चौरासिया15,000
पाल8,000
वैश्य12,000
अन्य जातियाँ30,000

 क्या योगी ने मिल्कीपुर में जीत का प्लान तैयार किया है?

बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव को बहुत गंभीरता से लिया है। पिछले कुछ महीनों में योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर सीट पर कई बार दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने इस चुनाव के लिए छह मंत्रियों की टीम भी बनाई है। ये मंत्री मिल्कीपुर में लोगों से सीधा संपर्क करेंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट मांगेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने इन मंत्रियों को बूथवार टोली बनाकर प्रचार करने का निर्देश दिया है। मंत्रियों के अलावा बीजेपी के कई और बड़े नेता भी यहां प्रचार करने के लिए भेजे गए हैं। बीजेपी ने अपनी सरकार के रोजगार मेले जैसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है, ताकि वोटरों में सरकार के प्रति सकारात्मक भावना बनी रहे।

सपा की पूरी ताकत मिल्कीपुर में

समाजवादी पार्टी भी इस उपचुनाव को लेकर बिल्कुल पीछे नहीं है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद मिल्कीपुर चुनाव की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली है। उन्होंने सपा के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर सीट का प्रभारी बना दिया है। इसके अलावा, शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज, और माता प्रसाद पांडेय जैसे सपा के बड़े नेताओं को भी इस चुनाव में प्रचार के लिए भेजा गया है।

सपा का मुख्य नारा इस बार संविधान और स्वाभिमान का है। सपा को उम्मीद है कि उनकी पार्टी का 'PDA' यानी पासी, दलित और मुस्लिम गठबंधन इस उपचुनाव में काम करेगा और उन्हें सफलता मिलेगी। अखिलेश यादव खुद इस सीट पर प्रचार करेंगे और सपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।

मिल्कीपुर में किसका पलड़ा भारी?

मिल्कीपुर का जातीय समीकरण इस बार सपा के पक्ष में नजर आता है। इस सीट पर सपा ने पिछले कई चुनावों में जीत हासिल की है। 1967 से लेकर अब तक हुए 8 चुनावों में से सपा ने 6 बार जीत दर्ज की है। सपा के लिए यह सीट एक मजबूत किला रही है। । 2017 में बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने सपा के उम्मीदवार को हराया था, लेकिन 2022 में सपा फिर से जीत गई। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, क्योंकि सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। इसके बाद यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव का ऐलान हुआ।

क्या बीजेपी अयोध्या की हार का बदला ले पाएगी?

अब सवाल यह उठता है कि क्या बीजेपी अयोध्या लोकसभा की हार का बदला मिल्कीपुर उपचुनाव में ले पाएगी? मिल्कीपुर का सियासी समीकरण सपा के लिए ज्यादा फायदेमंद नजर आता है, लेकिन बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वह इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करे।

बीजेपी इस बार पूरी ताकत से सपा को हराने की कोशिश कर रही है, लेकिन मिल्कीपुर के जातीय समीकरण और सपा के मजबूत आधार को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि बीजेपी यहां जीत पाएगी। हालांकि, बीजेपी ने अपनी पूरी चुनावी रणनीति तैयार की है और उम्मीद है कि वह यहां अपनी कड़ी मेहनत से जीत हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें-

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज