नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मेरठ में मौलाना की बीवी का नया तमाशा: दाढ़ी नहीं, पति की कमजोरी बताकर देवर संग निकाह की जिद!

मेरठ में मौलाना की बीवी अर्शी का वायरल वीडियो सुर्खियों में! पति शाकिर पर गंभीर इल्ज़ाम, देवर साबिर से निकाह की जिद। दाढ़ी का चक्कर या ब्लैकमेलिंग का खेल? पूरी कहानी पढ़ें।
06:48 PM May 01, 2025 IST | Girijansh Gopalan

यूपी के मेरठ में एक अजीबो-गरीब ड्रामा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। मौलाना शाकिर की पत्नी अर्शी, जो तीन महीने पहले अपने देवर साबिर के साथ भाग गई थी, अब ससुराल लौट आई है। लेकिन लौटते ही उसने ऐसा हंगामा मचाया कि सबके होश उड़ गए। अर्शी ने अपने पति शाकिर पर गंभीर इल्ज़ाम लगाए और साफ कह दिया कि वो देवर साबिर से ही निकाह करना चाहती है। ये मामला तब और गर्म हो गया जब अर्शी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी आपबीती बयां कर रही है। चलिए, आपको बताते हैं इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी, लल्लनटॉप स्टाइल में!

दाढ़ी का चक्कर या कुछ और?

शाकिर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बीवी अर्शी को उनकी दाढ़ी से चिढ़ थी। वो बार-बार दाढ़ी कटवाने का दबाव डालती थी, और जब शाकिर ने मना किया तो वो उनके छोटे भाई साबिर के साथ फरार हो गई। लेकिन अब अर्शी ने इस दाढ़ी वाले इल्ज़ाम को सिरे से खारिज कर दिया है। उसका कहना है कि दाढ़ी का कोई मसला था ही नहीं, असल में शाकिर में "कमजोरी" थी। अर्शी ने वायरल वीडियो में कहा, "मेरे पति कॉलगर्ल्स के पास जाते थे। मुझे जब उनकी असलियत पता चली कि वो नामर्द हैं, तो मैंने इसका विरोध किया।"

पांच लाख का झोल और ब्लैकमेलिंग का खेल

अर्शी ने और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि जब उसने शाकिर की कमजोरी का विरोध किया, तो ससुराल वालों ने उससे कहा कि अगर वो पांच लाख रुपये घर से लाएगी, तो उसका निकाह साबिर से करवा देंगे। अर्शी ने पैसे तो दे दिए, लेकिन निकाह नहीं हुआ। उल्टा, शाकिर की बहन यानी उसकी ननद ने सारा खेल बिगाड़ दिया। अर्शी का आरोप है कि ननद ने उसके और साबिर के गंदे वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। ननद ने उसका नाम कई लड़कों के साथ जोड़ा और पूरा परिवार उस पर झूठे इल्ज़ाम लगाता रहा। तंग आकर अर्शी तीन महीने पहले साबिर के साथ भाग गई थी।

"सजा दे दो, अगर मैं झूठी हूं!"

अर्शी ने वीडियो में बड़े बेबाक अंदाज में कहा, "ये लोग कहते हैं कि मैंने शाकिर से दाढ़ी कटवाने को कहा था। ये सब झूठ है। चाहे 100 लोगों से पूछ लो, चाहे 200 लोगों के सामने लाओ। अगर मैंने ऐसा कहा हो तो मुझे सजा दे दो। मैं जो कह रही हूं, वो सब सच है।" अर्शी ने ये भी कहा कि वो साबिर से ही निकाह करना चाहती है और उसी के साथ रहना चाहती है।

साबिर का भी यही राग

देवर साबिर भी अर्शी की बातों का समर्थन कर रहा है। उसने कहा, "मेरे भाई और दीदी ने अर्शी के गंदे वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। हम दोनों सिर्फ इतना चाहते हैं कि हमें एक साथ रहने दिया जाए। हम निकाह करना चाहते हैं।" साबिर और अर्शी की इस जिद ने ससुराल में हंगामा मचा दिया।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और अर्शी के इल्ज़ामों ने इस कहानी को और मसालेदार बना दिया है। अब ये देखना बाकी है कि इस ड्रामे का अंजाम क्या होता है।

ये भी पढ़ें:14 देशों से सटा है चीन का बॉर्डर, जानिए ड्रैगन कैसे करता है अपनी सुरक्षा का इंतजाम?

 

Tags :
Arshi Sabir affairbeard controversyblackmail allegationsfamily dramaLisari Gate MeerutMaulana wife viral videoMeerut Newsnikah disputeUttar Pradesh newsviral video Indiaअर्शी साबिर मामलाउत्‍तर प्रदेश समाचारदाढ़ी विवादनिकाह विवादपारिवारिक ड्रामाब्लैकमेल के आरोपमेरठ समाचारमौलाना पत्नी का वायरल वीडियोलिसाड़ी गेट मेरठवायरल वीडियो इंडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article