Masood Azhar Family: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी मसूद अजहर के परिवार में मचा हाहाकार, 14 लोग ढेर, भाई जख्मी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले का भारत ने ऐसा जवाब दिया कि आतंकी मसूद अजहर के कुनबे में हाहाकार मच गया। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत राफेल विमानों से पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। खबर है कि इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं और उसका भाई बुरी तरह जख्मी है। हालांकि, मसूद के खुद के मारे जाने की अभी कोई पक्की खबर नहीं है। तो चलिए, आपको बताते हैं कि मसूद अजहर का कुनबा कितना बड़ा है और इस हमले ने उसके परिवार को कैसे झकझोर दिया।
कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड
मसूद अजहर, यानी जैश-ए-मोहम्मद का चीफ, भारत में कई बड़े-बड़े आतंकी हमलों का गुनहगार है। 2001 के संसद हमले से लेकर 2019 के पुलवामा हमले तक, इस शख्स ने सैकड़ों बेगुनाहों की जान ली। लेकिन अब भारत ने इसका हिसाब बराबर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में मसूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया और उसके परिवार को भारी नुकसान हुआ।
मसूद अजहर का परिवार: कितने भाई, कितनी बहनें?
मसूद अजहर का परिवार कोई छोटा-मोटा नहीं है। उसकी पत्नी का नाम शाजिया है और उनके दो बेटे हैं। मसूद के कुल 5 भाई और 6 बहनें हैं। भाइयों में सबसे बड़ा है मोहम्मद ताहिर अनवर, फिर इब्राहिम अजहर, अब्दुल रऊफ, तल्हा सैफ और मोहम्मद अम्मर। ये सारे भाई आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं। इतना ही नहीं, इनके बेटों को भी आतंकी ट्रेनिंग कैंप में तैयार किया जाता है।
बहनों की बात करें तो मसूद की एक बहन जहरा बीवी है, जिसके पति हाफिज जमील हैं। दूसरी बहन अब्दा बीवी है, जिसका पति मोहम्मद तय्यूब है। तीसरी बहन राबिया बीवी है, जिसका पति अब्दुल रशीद है। इन सभी बहनों के पति भी खूंखार आतंकी हैं और जैश के लिए नए रिक्रूट्स की भर्ती का काम करते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर ने मचाया कोहराम
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने राफेल विमानों और SCALP मिसाइलों का इस्तेमाल कर बहावलपुर समेत कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया। बहावलपुर मसूद अजहर का गढ़ माना जाता है, जहां उसका घर और जैश का ट्रेनिंग कैंप है। इस हमले में मसूद की पत्नी, बेटा और भाई अब्दुल रऊफ समेत 14 लोग मारे गए। अब्दुल रऊफ को जैश का बड़ा कमांडर माना जाता था, जो पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था।
मसूद का हाल क्या?
हमले के बाद मसूद अजहर के जिंदा होने या मरने की कोई पक्की खबर नहीं है। कुछ खबरें कहती हैं कि वो पाकिस्तानी सेना की हिफाजत में है, तो कुछ का कहना है कि वो पहले से ही किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। लेकिन इतना तय है कि इस हमले ने जैश-ए-मोहम्मद को गहरा झटका दिया है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका सबूत है। अब देखना ये है कि पाकिस्तान इस हमले का क्या जवाब देता है और मसूद अजहर का क्या हाल होता है।
ये भी पढ़ें:Operation Sindoor: सरकार का मास्टरस्ट्रोक: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक, अब सामने आएगा अगला बड़ा कदम!