'K3G' फेम मालविका राज ने शादी के डेढ़ साल बाद की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, पति प्रणव संग शेयर कीं लवली तस्वीरें
'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पूजा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। दरअसल, उन्होंने शादी के डेढ़ साल बाद अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से नवंबर 2023 में शादी की थी।
मालविका राज ने की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
25 मई 2025 को मालविका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को गुड न्यूज देते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने पति के साथ व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई नजर आईं। एक फोटो में वह सेल्फ-प्रेग्नेंसी टेस्ट किट पकड़े हुए थीं, जिस पर पॉजिटिव रिजल्ट लिखा था।
कुछ अन्य तस्वीरों में मालविका और प्रणव हाथ पकड़कर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, कपल ने ने 'मॉम' और 'डैड' लिखी हुई कैप भी पहनी हुई थी। इन तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहा था। फोटोज शेयर करते हुए मालविका ने लिखा, "तुम मैं = 3..#हमारा छोटा-सा रहस्य #बेबीऑनदवे #एमपीबेबी"।
मालविका राज और प्रणव बग्गा की शादी
बता दें कि मालविका राज ने नवंबर 2023 में अपने सपनों के राजकुमार प्रणव बग्गा से शादी रचाई थी। अब शादी के करीब डेढ़ साल बाद कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। बता दें कि मालविका एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनके पैरेंट्स फिल्ममेकर हैं, जबकि दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज उनकी बुआ हैं।
ये भी पढ़ें: