नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मलयालम एक्टर मोहन राज का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांसे

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता मोहनराज का गुरुवार को निधन हो गया। मोहनराज जिन्हें 'कीरिक्काडन जोस' के नाम से जाना जाता था, 70 साल की उम्र अपने घर पर आखिरी सांसे ली। बता दें कि काफी दिनों से वे बीमार चल रहे थे।
04:44 PM Oct 04, 2024 IST | Shiwani Singh

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता मोहनराज का गुरुवार को निधन हो गया। मोहनराज जिन्हें 'कीरिक्काडन जोस' के नाम से जाना जाता था, 70 साल की उम्र अपने घर पर आखिरी सांसे ली। बता दें कि काफी दिनों से वे बीमार चल रहे थे। मोहनराज का आज केरल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी मृत्यु की खबर आने के बाद से मलयालम फिल्म जगत में शोक की लहर है। उन्होंने मलयालम फिल्म इंड्रस्टी में एक खलनायक के रूप में अपनी जगह बनाई थी।

पी. दिनेश पनिकर पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि

मोहनराज के निधन की खबर अभिनेता और फिल्म निर्माता पी. दिनेश पनिकर ने फेसबुक पर पोस्ट साझा किया है। उनकी पोस्ट में लिखा था, "फिल्म 'कीरीडम' का खलनायक। कीरिक्काडन जोस की भूमिका निभाने वाले मोहनराज अब एक स्मृति हैं।''

बता दें कि पनिकर और मोहनराज ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जिनमें चेप्पु, किलुक्कम चंगाथी, राजपुत्रन, पत्रम, अरम थंपुरान, हिटलर और स्टालिन शिवदास जैसी फिल्में शामिल हैं।

अभिनेता मोहनलाल ने भी किया याद

अभिनेता मोहनलाल जिन्होंने फिल्म कीरीडम में मोहनराज के साथ अभिनय किया था। उन्होंने भी दिवंगत अभिनेता की तस्वीरें साझा कीं और उनके साथ काम करने के अनुभव को सराहा। उन्होंने मोहनराज की महानता को याद किया और उनकी अभिनय क्षमताओं की प्रशंसा की।

कौन है मोहनराज

फिल्म उद्योग में कदम रखने से पहले मोहन राज ईडी के अधिकारी थी। उन्होंने 1988 में आई फिल्म 'मूननम मुरा' से डेब्यू किया। मोहन राज ने साल 1989 में आई फिल्म ‘कीरीदम’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके किरदार का स्क्रीन नाम कीरीकदन जोस था। बाद में इसी नाम ने उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई।

इस फिल्म की सफलता के बाद मोहनराज उर्फ ​​जोस की लोकप्रियता लगातार बढ़ने लगी। मोहन राज ने लगभग 300 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। एक्टर को उनकी आवाज और चेहरे के भाव की वजह से दक्षिण भारतीय फिल्मों मे खलनायक की भूमिका के लिए जाना जाता है। तीन दशक लंबे करियर के दौरान, मोहनराज ने अपनी यादगार खलनायक भूमिकाओं के जरिए उद्योग में महत्वपूर्ण छाप छोड़ी। उनकी प्रमुख फिल्मों में उप्पुकंदम ब्रदर्स, चेंकोल, आराम थंपुरान, और नरसिंहम शामिल हैं।

फिर बिगड़ने लगी तबीयत

बता दें कि कुछ साल पहले एक फिल्म में स्टंट सीन करते समय उनके पैर में चोट लग गई थी। मोहन राज इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए। एक्टर को आखिरी बार साल 2022 में आई ममूटी की फिल्म ‘रोर्शच’ में देखा गया था। लेकिन इसके बाज उन्होंने कोई फिल्मे नहीं की। तबीयत खराब रहने की वजह से वह घर पर ही रहते थे।

ये भी पढ़ेंः अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हुए गोविंदा, हाथ जोड़कर फैन्स का किया शुक्रिया अदा

Tags :
70 साल की उम्र में मोहन राज का निधनKeerikkadan Josemalayalam Actor Mohan Raj PassesMalayalam film industryMohan Rajmohan raj newsMohan Raj Passes Awayमलयालम एक्टर मोहन राज का निधनमल्यालम फिल्म जगतमोहन राज का निधनमोहन राज न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article