नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुआ बड़ा हमला, सेना के 2 जवान शहीद, 1 घायल

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुए IED ब्लास्ट में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक घायल हुआ है। जानें पूरी खबर, आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है।
08:03 PM Feb 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुए IED ब्लास्ट में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक घायल हुआ है। जानें पूरी खबर, आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार, 11 फरवरी को एक आईईडी ब्लास्ट (Improvised Explosive Device) के कारण भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए। यह हमला लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास केरी बट्टल इलाके में हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, सेना के जवान LOC के नजदीक निगरानी कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी। इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्लास्ट के बाद का घटनाक्रम

दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब यह हमला हुआ, जब सेना का गश्ती दल केरी बट्टल क्षेत्र में निगरानी कर रहा था। अचानक आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट के कारण तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया। शहीद हुए जवानों का नाम फिलहाल अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया है। एक जवान की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

सेना की कार्रवाई

इस हमले के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है ताकि उन तक पहुंचा जा सके। सेना ने अखनूर सेक्टर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकी हमले के पीछे कौन लोग हैं, इसका जल्द ही पता लगाया जाएगा। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी भी की गई है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी

इस घटना से एक दिन पहले, यानी 10 फरवरी को, राजौरी में भी LOC पर गोलाबारी हुई थी। इस गोलाबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक चौकी पर ड्यूटी के दौरान गोली लगी थी। उसे तुरंत आर्मी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया था। इस गोलाबारी के बाद सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई थी। इसके अलावा, 8 फरवरी को केरी सेक्टर में भी भारतीय जवानों पर भारी गोलाबारी हुई थी। कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें इलाके में हथियारों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान एक AK-47 राइफल, मैगजीन, एक सैगा MK राइफल, मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे।

ये भी पढ़ें:27 साल के लंबे संघर्ष के बाद BJP की दिल्ली में वापसी, जानिए इस पार्टी के दिल्ली सफर की कहानी

Tags :
Akhnoor AttackArmy Casualties February 2025IED Blastindian armyIndian Army CasualtiesIndian Soldiers MartyredJammu KashmirJammu Kashmir Terror AttackKashmir Security SituationlocLOC FiringTerrorist Activities In Kashmirअखनूर हमलाआईईडी विस्फोटएलओसीएलओसी गोलीबारीकश्मीर में आतंकवादी गतिविधियांकश्मीर सुरक्षा स्थितिजम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर आतंकवादी हमलाभारतीय सेनाभारतीय सेना हताहतशहीद भारतीय सैनिकसेना हताहत फरवरी 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article