नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

माहिरा खान ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने पर दिया ऐसा बयान, फैंस ने ही कर दिया ट्रोल

हाल ही में, एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने पर ऐसा बयान दिया, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गई हैं।
06:22 PM May 23, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने पर ऐसा बयान दिया, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गई हैं।

माहिरा खान पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'रईस' में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अब, जबकि जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है, तो इस पर माहिरा का एक शॉकिंग बयान सामने आया है।

भारत में बैन होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि माहिरा खान हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुईं, जहां उनसे इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने पर सवाल पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला बयान दिया। माहिरा ने कहा, ''मुझे ऐसे लगता है कि हमे खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें अपनी इंडस्ट्री पर ध्यान देने की जरूरत है।''

उन्होंने आगे कहा कि वह बायकॉट और बैन जैसी बातों पर विश्वास नहीं करती हैं। उनके शब्दों में, ''मैं उन लोगों में से हूं जो कि बायकॉट और बैन वाली बातों पर विश्वास नहीं करती। मैं मोटे तौर पर यह कह रही हैं, लेकिन अभी जिस तरह की फिल्म कंडीशन है, इसे लेकर हम सभी इमोशनल हैं।''

अपने बयान को लेकर ट्रोल हुईं माहिरा खान

माहिरा खान ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने पर जो बयान दिया है, उसे लेकर वह काफी ट्रोल भी हो रही हैं। दरअसल, उनके फैंस का मानना है कि वह अब भी बॉलीवुड में काम करने की इच्छुक हैं। फैंस ने ऐसा अनुमान लगाया कि माहिरा ने घुमा-फिराकर जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा, ''मत आया करो इंडिया, पाकिस्तानी कलाकारों की कोई इज्जत नहीं होती।'' वहीं, एक अन्य ने पाकिस्तानी फैन ने लिखा, ''हमारे सेलेब्स में कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है।''

'रईस' में शाहरुख खान संग दिखी थीं माहिरा खान

बता दें कि माहिरा खान ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में काम करने के बारे में माहिरा ने अपना अनुभव भी साझा किया था। उन्होंने कहा था कि वह बहुत ज्यादा खुश हुई थीं। बता दें कि वह पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Mahira KhanMahira Khan's moviesPakistani artist banPakistani artist in IndiaRaeesइंडिया में पाकिस्तानी कलाकारपाकिस्तानी कलाकार बैनमाहिरा खानमाहिरा खान की फिल्मेंरईस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article