Maharashtra Board 12th Result: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 12th रिजल्ट, इतने बजे कीजिए चेक
Maharashtra Board 12th Result: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महाराष्ट्र बोर्ड आज हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट यानी HSC के रिजल्ट्स जारी करने जा रहा है। रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट्स जारी होने के बाद mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org पर आप चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट देश कते हैं। इनके अलावा स्कूलों के लिए mahahsscboard.in वेबसाइट पर कंसोलिडेटेड रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।
आज आएगा महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की घोषणा रविवार को की थी। लंबे समय से लाखों छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह पहली बार है कि मई के पहले हफ्ते में 12वीं के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। इससे छात्रों को समय पर हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इस साल बोर्ड के एग्जाम में पहले की तुलना में जल्दी शुरू किए गए थे। इससे पहले बोर्ड एग्जाम फरवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होते थे लेकिन इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 10 फरवरी से ही शुरू कर दिए थे।
छात्रों को मिलेगा पर्याप्त समय
समय से पहले एग्जाम कराने की वजह से रिजल्ट भी जल्दी जारी किए जा रहे हैं। इससे बच्चों को 2025-26 एकेडमिक ईयर में हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेने का मौका मिल जाएगा और हायर एजुकेशन के लिए बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे। MSBSHSE की ओर से 5 मई यानी आज दोपहर 1 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र इसे ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल 12वीं क्लास में बोर्ड में 15 लाख छात्रों ने रजिस्टर्ड कराया था। इस एग्जाम को कुल 9 डिविजन्स में करवाया गया था, जिसमें मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:16 साल का लड़का बना करोड़पति, मां से छुपाई सच्चाई, अब डर रहा है!