नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहार की सभी 243 सीटों पर साथ चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, मुख्यमंत्री चेहरे पर नहीं बनी बात

बिहार। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना तेज कर दिया है।
08:25 PM May 04, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

बिहार। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना तेज कर दिया है। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को महागठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने ऐलान किया कि बिहार में महागठबंधन 243 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस गठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं। झा ने कहा, "हम पूरी तरह एकजुट हैं और हर सीट पर मिलकर लड़ेंगे। हमारा लक्ष्य है एनडीए को हराना और बिहार की जनता के हित में एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू करना।"

बूथ स्तर तक होगी साझा रणनीति

मनोज झा ने स्पष्ट किया कि इंडिया ब्लॉक के सभी घटक दल बूथ स्तर तक समन्वय स्थापित करेंगे ताकि एनडीए को हराने के लिए संगठित प्रयास किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का है। मनोज झा ने घोषणा की कि इंडिया ब्लॉक 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी मजदूर हड़ताल का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, “यह हड़ताल देश के श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान के लिए है। हम हर स्तर पर उनके साथ खड़े हैं और उनकी मांगों को समर्थन देंगे।”

तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर कोई असहमति नहीं

गठबंधन के अंदर नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए झा ने कहा कि तेजस्वी यादव पर किसी तरह की असहमति नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय आने पर सभी जरूरी घोषणाएं की जाएंगी, लेकिन इस वक्त पूरा गठबंधन तेजस्वी के नेतृत्व में एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। राजद सांसद ने जाति जनगणना को महागठबंधन की प्राथमिक मांग बताया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सामाजिक न्याय की नींव है और जब तक सरकार इसे सही तरीके से लागू नहीं करती, गठबंधन इसकी मांग करता रहेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि साझा किए गए आंकड़ों की सटीकता पर भी गठबंधन सतर्क निगरानी रखेगा।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान पर प्रहार की उलटी गिनती शुरू? PM मोदी की एयरफोर्स चीफ से अहम मीटिंग, नेवी चीफ से मुलाकात के ठीक अगले दिन बढ़ी हलचल!

श्रीनगर से रवाना हुआ हज का पहला जत्था, दिल में एक ही दुआ– कश्मीर में फिर लौटे सुकून, अमन-चैन हो कायम!

Tags :
BiharBihar Caste censusBihar election 2025Bihar ElectionsBihar Latest Newsbihar mahagathbandhanBihar Mahagathbandhan meetingbihar mahagathbandhan newsBihar NewsBihar PoliticsBihar Politics 2025Block Level Strategybooth-level mobilisationcaste censusCaste Survey DataCoordination CommitteeFarooq AbdullahINDIA blocMahagathbandhanmahagathbandhan cm facemahagathbandhan meetingmahagathbandhan meeting biharmahagathbandhan meeting livemahagathbandhan meeting todaymahagathbandhan seat sharingManoj JhaManoj Jha aajtakManoj Jha latestManoj Jha newsManoj Jha news in hindiMay 20 workers strikeNATIONAL SECURITYNDAnda vs mahagathbandhan in biharopposition alliancePahalgam IncidentPatna meetingPolitical AlliancePulwama AttackReservation QuotaRJDRJD Manoj Jhasecurity agenciesSocio-Economic DataTejashwi Yadavtejashwi yadav mallikarjun kharge rahul gandhi meetingtejashwi yadav rahul gandhi meetingबिहार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article