नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाकुंभ: प्रधानमंत्री संगम में करेंगे स्नान, शेड्यूल हुआ तय, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। जानिए उनके दौरे का शेड्यूल, स्नान का वक्त ।
03:51 PM Feb 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan
पीएम मोदी कल पहुंचेंगे महाकुंभ।

महाकुंभ 2025 का आयोजन इन दिनों प्रयागराज में हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ दौरा एक अहम खबर बनकर सामने आ रहा है। पीएम मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। वे विशेष रूप से संगम में स्नान करने के लिए आएंगे। उनका ये दौरा पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ था, क्योंकि महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद पीएम के दौरे को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि, अब प्रधानमंत्री मोदी का दौरा तय हो चुका है, और उनका शेड्यूल भी सामने आ चुका है।

पीएम मोदी का शेड्यूल: जानिए कब और कहां होंगे कार्यक्रम

प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी का अगला पड़ाव होगा डीपीएस हेलीपैड। यहां से वे सीधे अरेल घाट के लिए रवाना होंगे।

नाव के जरिए महाकुंभ तक पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ मेला पहुंचने का तरीका भी खास होगा। वे 10:45 बजे अरेल घाट पहुंचेंगे, जहां से वे नाव के जरिए संगम में स्नान करने के लिए जाएंगे। यह एक शानदार दृश्य होगा, जब प्रधानमंत्री नाव से संगम के पवित्र पानी में डुबकी लगाएंगे। पीएम मोदी का संगम में स्नान का वक्त सुबह 11:00 से 11:30 तक तय किया गया है।

स्नान के बाद दिल्ली लौटेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार्यक्रम का अंत होगा। वे स्नान के बाद 11:45 बजे नाव से अरेल घाट लौटेंगे। इसके बाद वे डीपीएस हेलीपैड जाएंगे, और वहां से वायुसेना के विशेष विमान से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम 12:30 बजे तय किया गया है।

महाकुंभ में पहले ही पहुंचे हैं कई बड़े नेता

महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी से पहले कई बड़े नेताओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। इनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख हैं। योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बने थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी महाकुंभ में पहुंच चुके हैं और संगम में स्नान कर चुके हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी महाकुंभ जाने का है कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी महाकुंभ में जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो अगले हफ्ते हो सकता है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ में शिरकत करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों नेताओं के महाकुंभ दौरे को लेकर पार्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

महाकुंभ 2025 की खासियत

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार महाकुंभ का आयोजन खास है क्योंकि इसे 144 साल के संयोग के बाद मनाया जा रहा है। हर 12 साल में प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित होता है, लेकिन इस बार यह महाकुंभ है। महाकुंभ का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बेहद बड़ा होता है, और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आते हैं।

 

ये भी पढ़ें:कश्मीरी हिंदुओं को मिलेगा अल्पसंख्यक दर्जा? AKIS ने सरकार के सामने रखी ये मांग!

 

Tags :
Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025 ScheduleMahakumbh SnanNarendra Modi PrayagrajPM Modi MahakumbhPM Modi Sangam SnanPM Modi VisitPrayagraj Kumbhकुंभ मेला 2025प्रयागराजभारत सरकारमहाकुंभ में पीएम मोदीमहाकुंभ यात्रायूपी न्यूजयूपी सरकारसंगम स्नान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article