नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

LSG VS GT: गुजरात, 160 के लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई, ये जीत लखनऊ ने की अपने नाम...

LSG VS GT: आईपीएल 2024 के सुपर संडे में आज केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स और शुबमन गिल की गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। एलएसजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया। इस जीत के...
12:14 AM Apr 08, 2024 IST | Bodhayan Sharma

LSG VS GT: आईपीएल 2024 के सुपर संडे में आज केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स और शुबमन गिल की गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। एलएसजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ लखनऊ की यह सीजन की तीसरी जीत है। एलएसजी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई और लखनऊ ने 33 रन से मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए।

एलएसजी के लिए स्टोइनिस का अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 164 रन बनाए। स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वहीं केएल राहुल और निकोलस पूरन ने भी अहम योगदान दिया। राहुल ने 33 रन बनाए जबकि पूरन ने 3 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में 20 रन बनाये। इस प्रकार एलएसजी की टीम ने जीटी को 165 रनों का लक्ष्य दिया।

यश ठाकुर के सामने जीटी कमजोर

जब जीटी रनों का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने आई तो एलएसजी के यश ठाकुर उनके रास्ते में खड़े हो गए। इस मैच में यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। गुजरात टाइटंस की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। यश ठाकुर ने शुबमन गिल (19 रन), विजय शंकर (17 रन), राहुल तेवतिया (30 रन), राशिद खान (0 रन) और नूर अहमद (4 रन) को आउट किया. ठाकुर ने अपने 3.5 ओवर के स्पैल में सिर्फ 30 रन देकर 5 बल्लेबाजों को खो दिया। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने साई सुदर्शन (31 रन), शरथ (2 रन) और दर्शन नालकंडे (12 रन) को आउट किया।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election2024 News: वोटिंग के लिए दशकों तक इंतजार! अब वह बूथ पर जाकर पहली बार वोट डालेंगे…

Tags :
2024 ipliplIPL 202ipl 2024 hindi newsIPL match News updateIPL newsLSG vs GTआईपीएल 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article