अगर एक गड़बड़ न हुई होती तो आज रॉयल फैमिली की बहू होतीं माधुरी दीक्षित, इस क्रिकेटर से करतीं शादी
माधुरी दीक्षित 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। अपने शानदार डांस मूव्स, मनमोहक मुस्कुराहट और दमदार एक्टिंग की बदौलत वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं। माधुरी 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने 1999 में डॉ. श्रीराम नेने संग शादी की थी। हालांकि, शादी से पहले माधुरी का नाम कई लोगों से जोड़ा गया, जिनमें से एक क्रिकेटर अजय जडेजा भी हैं।
माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की लव स्टोरी
90 के दशक में माधुरी दीक्षिता और क्रिकेटर अजय जडेजा की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। दोनों उस जमाने के पावर कपल थे। हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ पाई और दोनों अगल हो गए। उनकी लव स्टोरी की बात करें, तो इसकी शुरुआत एक फोटोशूट से हुई थी। यह उस समय की बात है, जब अजय फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थे। तब अजय की माधुरी संग मुलाकात हुई। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और माधुरी ने अजय की मदद करने के लिए कुछ निर्माताओं से भी उनके बारे में बात की।
एक गलती की वजह से टूट गया था माधुरी और अजय का रिश्ता
सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन साल 2000 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया और उनका माधुरी से भी रिश्ता टूट गया। दरअसल, माधुरी ने इस केस के बाद अजय से दूरियां बना ली थीं। अगर ऐसा न हुआ होत, तो शायद आज वह अजय जडेजा की पत्नी और रॉयल फैमिली की बहू होतीं।
माधुरी दीक्षित की पर्सनल लाइफ
बता दें कि अजय संग रिश्ता टूटने के बाद माधुरी ने 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी। इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। कपल के दो बेटे अरिन और रयान हैं। वहीं, अजय जडेजा की बात करें, तो उन्होंने राजनेता और समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से शादी की है। दोनों के दो बच्चे ऐमन और अमीरा हैं। जडेजा जामनगर के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
ये भी पढ़ें: