नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lottery Admission: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Lottery Admission। राजस्थान : राजस्थान में राइट टू एजुकेशन (RTE) पॉलिसी के अंतर्गत 33 हजार प्राइवेट (Lottery Admission) स्कूलों में निशुल्क प्रवेश  के लिए 3 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक 21 अप्रैल तक अपने बच्चों...
02:08 PM Apr 06, 2024 IST | Juhi Jha
Lottery Admission। राजस्थान : राजस्थान में राइट टू एजुकेशन (RTE) पॉलिसी के अंतर्गत 33 हजार प्राइवेट (Lottery Admission) स्कूलों में निशुल्क प्रवेश  के लिए 3 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक 21 अप्रैल तक अपने बच्चों...

Lottery Admission। राजस्थान : राजस्थान में राइट टू एजुकेशन (RTE) पॉलिसी के अंतर्गत 33 हजार प्राइवेट (Lottery Admission) स्कूलों में निशुल्क प्रवेश  के लिए 3 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक 21 अप्रैल तक अपने बच्चों के लिए स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत शिक्षा विभाग द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया के टाइम फ्रेम का ऐलान कर दिया है। इसके लिए अभिभावकों द्वारा आवेदन करने के बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फिर 23 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। बता दें कि वह बच्चे जिन्हें पहले आरटीआई के तहत एडमिशन मिल चुका है वह फिर से आवेदन नहीं कर सकते।

23 अप्रैल को निकाली जाएगी लॉटरी

23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। जिसके द्वारा एडमिशन के लिए छात्रोंं की प्राथमिकता का क्रम निर्धारित किया जाएगा। इसके बाद 23 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक अभिभावकों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। फिर 23 अप्रैल से 6 मई तक सभी निजी विद्यालय आवेदन पत्रों की जांच करेंगे।

इसी दौरान अभिभावकों द्वारा कोई डॉक्यूमेंट रह गया हो या फिर डॉक्यूमेंट में किसी प्रकार की गलती है तो उसमें सुधार करने का मौका दिया जाएगा। वहीं विद्यालय की ओर से निवेदन करने पर 23 अप्रैल से 17 मई तक सीबीईओ की तरफ से संशोधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी। बाकी सभी आवेदन 20 मई को ऑटो वेरीफाई होंगे। इसके बाद तीन चरण में जिसमें पहला 21 से 25 जुलाई, दूसरा 26 जुलाई से 16 अगस्त और तीसरा 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच एनआईसी की ओर से आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा।

ऐसे होगी छात्रों की आयु गणना

जानकारी के अनुसार साल 2023 में इट टू एजुकेशन के अंर्तगत राजस्थान के निजी स्कूलों की 4 कक्षाओं में एडमिशन लिया गया था। लेकिन इस बार प्री प्राइमरी-3 और फर्स्ट क्लास के बच्चों के भी एडमिशन किए जाएंगे। जिसमें प्री प्राइमरी-3 में 3 वर्ष से 4 वर्ष के बीच के बच्चों को और फर्स्ट क्लास में 6 वर्ष से 7 वर्ष की आयु बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। वहीं छात्रों की आयु गणना प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार 31 जुलाई 2024 को आधार मानकर किया जाएगा। एडमिशन नंबर के 25 प्रतिशत छात्रों को राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत निशुल्क सीट पर एडमिशन मिलेगा।

वार्ड के अनुसार प्राथमिकता

इस प्रक्रिया के आधार पर हर प्राइवेट स्कूल में 3 सशुल्क स्टूडेन्ट्स(Paid Students) के बाद चौथे स्टूडेंट को आरटीई के अंतर्गत एडमिशन मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान हर एक ​छात्र को 5 स्कूलों का चयन करना होगा। नियम के अनुसार जिस वार्ड में स्कूल में स्थित है उसी वार्ड के छात्रों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि यह योजना उन बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करती है जो आर्थिक कारणों की वजह से प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ सकते।

यह भी पढ़ें : Weather Update News: राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

Tags :
free Admissionfree admission in private schools of Rajasthanhow to applyjaipur newsLottery AdmissionLottery Admission 2024Rajasthanrajasthan newsrajasthan private schoolRight to educationRTERTE Admission In RajasthanRTE policy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article