नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

‘अबू सैफुल्लाह’ की रहस्यमयी मौत से लश्कर को बड़ा झटका! नेपाल से भारत के खिलाफ चला रहा था आतंकी नेटवर्क

जिस आतंकवादी की तलाश सालों से भारतीय एजेंसियों को थी, अबू सैफुल्लाह खालिद, उसकी कहानी अब खत्म हो चुकी है। लश्कर-ए-तैयबा का यह खूंखार आतंकी, जो भारत में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात...
08:32 AM May 19, 2025 IST | Sunil Sharma
जिस आतंकवादी की तलाश सालों से भारतीय एजेंसियों को थी, अबू सैफुल्लाह खालिद, उसकी कहानी अब खत्म हो चुकी है। लश्कर-ए-तैयबा का यह खूंखार आतंकी, जो भारत में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात...

जिस आतंकवादी की तलाश सालों से भारतीय एजेंसियों को थी, अबू सैफुल्लाह खालिद, उसकी कहानी अब खत्म हो चुकी है। लश्कर-ए-तैयबा का यह खूंखार आतंकी, जो भारत में कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार बन गया। ये सिर्फ एक आतंकी की मौत नहीं, बल्कि भारत-विरोधी गतिविधियों में जुटे लश्कर के 'नेपाल मॉड्यूल' के खात्मे की शुरुआत है।

कौन था अबू सैफुल्लाह खालिद?

अबू सैफुल्लाह उर्फ रजाउल्लाह निजामनी — एक ऐसा नाम जो साल 2000 से लेकर 2008 तक भारत में दहशत फैलाने वाले कई आतंकी हमलों से जुड़ा रहा।

नेपाल से चलता था लश्कर का 'सीक्रेट ऑपरेशन'

साल 2000 में सैफुल्लाह को लश्कर-ए-तैयबा के नेपाल मॉड्यूल का इंचार्ज बनाया गया था। वह भारत-नेपाल सीमा से कैडरों की भर्ती, वित्तीय मदद और लॉजिस्टिक्स संभालता था। उसका नेटवर्क नेपाल से लेकर पाकिस्तान तक फैला हुआ था, और वह लॉन्चिंग कमांडर आज़म चीमा और याकूब के साथ मिलकर भारत में घुसपैठ कराने की प्लानिंग करता था। जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को उसके नेटवर्क का पता चला, तो वह नेपाल छोड़ पाकिस्तान भाग गया, और वहीं से अपना आतंकी मिशन जारी रखा।

कैसे हुई मौत?

रविवार दोपहर सिंध प्रांत के बदिन इलाके में, सैफुल्लाह को उसके घर के पास तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स इसे आंतरिक दुश्मनी का नतीजा बता रही हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसे लश्कर नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मान रही हैं।

लश्कर और जमात-उद-दावा से गहरे रिश्ते

सैफुल्लाह का संबंध सिर्फ लश्कर तक सीमित नहीं था। वह जमात-उद-दावा के भी कई बड़े चेहरों के साथ जुड़ा था – यूसुफ मुजम्मिल, हाशमी और तैबी जैसे नामों के साथ। उसे पाकिस्तान में नए कैडर की भर्ती और फंडिंग का जिम्मा दिया गया था। सैफुल्लाह की मौत अकेला मामला नहीं है। बीते दो वर्षों में 16 से अधिक भारत-विरोधी आतंकी पाकिस्तान में मारे जा चुके हैं – और वह भी अज्ञात हमलावरों द्वारा।

मारे गए आतंकियों में ये बड़े नाम भी हैं शामिल

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत खत्म किए गए आतंकी

भारत की खुफिया एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भी कई बड़े आतंकियों को टारगेट किया गया है:

आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिली बड़ी कामयाबी

अबू सैफुल्लाह खालिद की मौत सिर्फ एक आतंकी की कहानी का अंत नहीं है, बल्कि यह उस क्रॉस-बॉर्डर नेटवर्क के कमजोर होने की शुरुआत है, जिसने सालों तक भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचे। भारत की स्मार्ट इंटेलिजेंस और वैश्विक दबाव रणनीति ने अब लश्कर और जैश जैसे संगठनों को अपने ही घर में असुरक्षित बना दिया है।

यह भी पढ़ें:

IMF On Pakistan: पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, IMF ने एक साथ ठोकी 11 शर्तें, पढ़ें न्यूज

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक..., संसद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा

लश्कर-ए-तयबा के एक विंग TRF ने किया ये आतंकी हमला, जानिये किस तरह से करता है ये स्क्वाड काम?

Tags :
Abu Saifullah KhalidLashkar-e-TaibaRashtriya Swayamsevak SanghRSS headquarters Nagpur attackTerrorist Razaullah Nizamani Khalid killed in Pakistan​​अबू सैफुल्लाह खालिदआतंकवादी रजाउल्लाह निजामनी खालिदलश्कर-ए-तैयबा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article