• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली: लाल किले के पास भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियां जलीं

Lal Quila Blast News: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में तेज धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के शीशे टूट गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां...
featured-img

Lal Quila Blast News: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में तेज धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के शीशे टूट गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद 30 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गई। जगह-जगह (Lal Quila Blast News) खून बहते दिख रहे हैं। मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित अन्य एजेंसियां पहुंच चुकी हैं।

Lal Quila Blast

धमाके के बाद रेड अलर्ट घोषित

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण धमाका हुआ है। खड़ी एक कार में भारी विस्फोट हुआ है। इसके बाद कार में आग लग गई। इस हादसे 8 लोगों की मौत हो गई है। 24 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। इस धमाके के बाद रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया। भीड़ वाली जगहों से लोगों को हटाया जा रहा है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

धमाके से अफरा-तफरी मच गई

एक कार में हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लाल किला के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। मंदिर के शीशे टूट गए और आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।

गुरुग्राम में हाई अलर्ट

दिल्ली में धमाके के बाद गुरुग्राम में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। डीसीपी वेस्ट को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सड़क पर उतारा गया है। दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है। यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, गोलीबारी में पांच लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज