नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कुशाल टंडन ने सालों बाद गौहर खान संग ब्रेकअप की बताई वजह, बोले- 'वह मेरा धर्म बदलवाना चाहती थी'

हाल ही में, एक्टर कुशाल टंडन ने सालों बाद गौहर खान संग अपने ब्रेकअप की चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया है।
07:27 PM May 26, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्टर कुशाल टंडन ने सालों बाद गौहर खान संग अपने ब्रेकअप की चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया है।

कुशाल टंडन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्हें 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'बेहद' और 'बरसातें' जैसे टीवी शोज के लिए जाना जाता हैं। इस समय कुशाल एक बार फिर गौहर खान संग अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सालों बाद उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है।

कुशाल टंडन ने सालों बाद बताई गौहर संग ब्रेकअप की वजह

बता दें कि गौहर खान और कुशाल टंडन की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2013 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' के घर में हुई थी। पहने दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी। हालांकि, शो के खत्म होने के बाद भी उन्होंने डेटिंग जारी रखी, लेकिन डेटिंग के करीब एक साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल से अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी, जो दोनों के फैंस के लिए काफी शॉकिंग थी। दरअसल, उस समय दोनों इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल थे। हालांकि, तब दोनों ने अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया था।

कुशाल का धर्म बदलवाना चाहती थीं गौहर खान?

अब, 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कुशाल ने गौहर संग ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक जर्नलिस्ट फ्रेंड से बातचीत में खुलासा किया कि उन दोनों के ब्रेकअप की वजह धर्म था। कुशाल के शब्दों में, ''ब्रेकअप की वजह धर्म इसलिए बना था, क्योंकि गौहर मुझे हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाने की मांग कर रही थी। मेरे लिए जिंदगी में प्यार बेहद अहम है, लेकिन ये सबकुछ नहीं है।''

गौहर खान जैद दरबार संग कर चुकी हैं शादी

बता दें कि कुशाल अभी सिंगल हैं, जबकि गौहर शादी कर आगे बढ़ चुकी हैं। उन्होंने जैद दरबार संग शादी की है। उनका एक बेटा है। बता दें कि हाल ही में कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। वहीं, कुशाल के बारे में ऐसी अफवाहें हैं कि वह अपनी को-एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Gauhar KhanGauhar Khan's husband's nameGauhar Khan's marriageKushal TandonKushal Tandon Gauhar Khan breakupKushal-Gauharकुशाल टंडनकुशाल टंडन गौहर खान ब्रेकअपकुशाल-गौहरगौहर खानगौहर खान की शादीगौहर खान के पति का नाम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article