Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुनाल कामरा ने ब्लिंकिट के CEO पर बोला तीखा हमला, डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी को लेकर पूछा सवाल

कुनाल कामरा ने ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा से सोशल मीडिया पर सवाल पूछा कि क्या आप हमें यह जानकारी भी दे सकते हैं कि आपने 2024 में अपने ‘डिलीवरी पार्टनर्स’ को औसतन कितना वेतन दिया।
featured-img

कॉमेडियन कुनाल कामरा ( kunal kamra) ने ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ( albinder dhindsa) द्वार मंगलवार को किए एक पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दरअसल अलबिंदर ढींडसा ने न्यू ईयर की शाम को क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए सामानों का जिक्र किया था।

अलबिंदर ढींडसा ने पोस्ट कर दी थी जानकारी

ढींडसा ने 31 दिसंबर 2024 को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “1,22,356 पैक कंडोम, 45,531 बोतलें मिनरल वाटर, 22,322 पार्टीस्मार्ट और 2,434 ईनो इस समय डिलीवरी के लिए निकले हैं! आफ्टर पार्टी की तैयारी?”

कामरा ने पूछे ये सवाल

कामरा (kunal kamra news) ने जल्द ही ढींडसा की पोस्ट साझा की और ब्लिंकइट डिलीवरी एजेंट्स को पिछले साल दिए गए औसत वेतन को लेकर एक तीखा सवाल किया। कामरा ने लिखा, ''क्या आप हमें यह जानकारी भी दे सकते हैं कि आपने 2024 में अपने ‘डिलीवरी पार्टनर्स’ को औसतन कितना वेतन दिया।”

एक अलग पोस्ट में कामरा ने प्लेटफॉर्म मालिकों द्वारा गिग वर्कर्स के शोषण पर अपनी चिंताए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये गिग वर्कर्स का शोषण करते हैं और उन्हें नौकरी देने वाले नहीं हैं।

कामरा ने एक अन्य पोस्ट भी किया

कुनाल कामरा ने कहा, “जब हम क्विक कॉमर्स की सुविधा का आनंद लेते हैं, मैं चाहता हूं कि 2025 का मेरा पहला ट्वीट इसके काले पक्ष पर हो। प्लेटफॉर्म मालिक गिग वर्कर्स का शोषण करते हैं, वे नौकरी देने वाले नहीं हैं। वे बिना ज़मीन के ज़मींदार हैं। वे लोगों को ऐसी आजादी देने के नाम पर शोषण करते हैं जो वे वहन नहीं कर सकते और ऐसा वेतन देते हैं जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकता। ये डाटा को तेल की तरह इस्तेमाल करने वाले ठग हैं, जो तेल क्षेत्रों की कीमत चुकाए बिना इसका लाभ उठाते हैं। किसी दिन ऐसा नियमन आएगा जो इन्हें उनकी औकात दिखाएगा।”

हालांकि कुनाल कामरा की इन टिप्पणियों पर ढींडसा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि पिछले साल कामरा का ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल के साथ भी झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री और सर्विस की गुणवक्ता को लेकर सवाल उठाए थे।

kunal kamra

ये भी पढ़ेंः 

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज