नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को 'वाहियात' बताने पर ट्रोल हुए केआरके, नेटिजन ने कहा- 'तुम्हारे करियर से तो बेहतर है'

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद क्रिटिक केआरके ने इस पर रिव्यू दिया है, जिसके लिए वह ट्रोल हो गए हैं।
12:02 PM May 14, 2025 IST | Pooja
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद क्रिटिक केआरके ने इस पर रिव्यू दिया है, जिसके लिए वह ट्रोल हो गए हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद फिल्म 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं, जो 20 जून 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। अब, इसके रिव्यूज भी सामने आ चुके हैं। फैंस के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी इसका रिव्यू किया है। हालांकि, हमेशा की तरह उनका रिव्यू शायद किसी को पसंद न आए।

केआरके ने 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को बताया वाहियात

बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। वहीं, केआरके ने इसे वाहियात बताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर 'सितारे जमीन पर' का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म को अपना रिव्यू दिया। उन्होंने लिखा, ''क्या टॉप क्लास वाहियात, घटिया, सड़ा हुआ ट्रेलर है सितारे जमीन पर का। मैंने बहुत पहले कह दिया था कि टिंगू पागल हो चुका है।''

'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को 'सड़ा हुआ' बताने पर ट्रोल हुए केआरके

केआरके किसी भी फिल्म पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि, इसके लिए वह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। जब उन्होंने आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को खराब और सड़ा हुआ बताया, तो वह नेटिजंस के निशाने पर आ गए। केआरके की पोस्ट पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक नेटिजन ने लिखा, ''ये फिल्म फिर भी तुम्हारे करियर से बेहतर है।'' वहीं, दूसरे ने लिखा, ''खुद फ्लॉप एक्टर है और आमिर खान जैसे मेगास्टार का अपमान कर रहा है। तुम बेरोजगार हो और दूसरों की सफलता से जलते हो।''

'सितारे जमीन पर' की कहानी

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 2007 की हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। फिल्म की टैगलाइन 'सबका अपना अपना नॉर्मल' है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसे स्पेशल बच्चों के बारे में है, जिन्हें आमिर खान बास्केटबॉल की कोचिंग देते हैं, जो एक बास्केटबॉल कोच हैं। ट्रेलर देखने से लग रहा है कि फिल्म काफी इंस्पायरिंग होगी। इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Aamir KhanKRKKRK Review on Sitare zameenSitare Zameen ParSitare Zameen Par StorySitare Zameen Par TrailerSitare Zameen Par Trailer Reviewआमिर खानकेआरकेसितारे जमीन परसितारे जमीन पर की कहानीसितारे जमीन पर केआरके रिव्यूसितारे जमीन पर ट्रेलरसितारे जमीन पर ट्रेलर रिव्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article