Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota Student Kidnapped: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के किडनैप मामले पर लिया संज्ञान, सीएम भजनलाल से की बात

Kota Student Kidnapped: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है। लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं अपराधी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। अब कोटा में एक छात्रा...
featured-img

Kota Student Kidnapped: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है। लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं अपराधी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। अब कोटा में एक छात्रा के किडनैप का मामला सामने आया है। बता दें राजस्थान के कोटा में कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा 18 मार्च को अपहरण हो गया। फिलहाल किडनैप हुई छात्रा के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराधियों ने छात्रा की फोटो उसके पिता को भेजा और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले पर लिया संज्ञान:

बता दें किडनैप हुई छात्रा मध्य प्रदेश के शिवपूरी की रहने वाली है। ऐसे में इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है। साथ ही उन्होंने साफ कहा है कि बेटी हमें जल्द वापस चाहिए। अपहरण के इस मामले के बारे में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रदेश के मुखिया से बात की और जल्द से जल्द बेटी को वापस लाने को कहा है।

कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी छात्रा:

कोटा में छात्रा के किडनैप मामले को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। इसी दौरान बताया जा रहा है कि उसके पिता को अपराधियों ने फोटो भेज कर 30 लाख फिरौती की रकम मांगी। पुलिस हर एंगल से इस मामले में लगी है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सीएम से फ़ोन पर बात कर जल्द से जल्द बेटी को वापस लाने को कहा है। बताया जा रहा है कि सिंधिया ने पीड़ित छात्रा के पिता से भी फोन पर बात की।

राजस्थान में लगातार बढ़ता अपराध:

प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में भजनलाल सरकार ने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के प्रयास किये है। पिछले कुछ सालों में राजस्थान में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया था। बीजेपी सरकार ने चुनाव के दौरान गहलोत सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठाये थे। अब सीएम भजनलाल बढ़ते अपराध को कम करने के कार्य को प्राथमिकता पर रख रहे है। लेकिन इसके बावजूद कहीं ना कहीं आपराधिक गतिविधियां सामने आ रही है।

यह भी देखें: Political Family: पासवान और सोरेन समेत देश के इन 5 राजनीतिक परिवारों में मची उथल-पुथल से किसे फायदा?

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज