• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'जमाई राजा' फेम अंचित कौर कर रहीं काम की तलाश, जानें उनके बारे में

हाल ही में, एक्ट्रेस अंचित कौर ने एक वीडियो शेयर कर अपने लिए काम मांगा है। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।
featured-img

‘जमाई राजा’ फेम पॉपुलर एक्ट्रेस अंचित कौर इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी कमाल की अदायगी के लिए मशहूर अंचित इस समय बेरोजगार हैं और काम की तलाश कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें काम की तलाश है। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।

अचिंत कौर ने मांगा काम

हाल ही में, एक्ट्रेस अंचित कौर ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें काम की तलाश है। वीडियो में वह कह रही हैं, "यह दिल से एक छोटा सा नोट है... मैं भारत और इंटरनेशनल लेवल पर एक्साइटिंग नए अवसरों की तलाश कर रही हूं। चाहे वह फ़िल्में हों, शॉर्ट फ़िल्में हों, वेब सीरीज़ हों और सोशल मीडिया कोलैबोरेशन हों, बेसिकली कुछ भी क्रिएटिव हो और मैं इसे अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं। सुनने और हमेशा आपके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur)

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "एक एक्टर के रूप में जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है और मैं आगे के लिए तैयार हूं। अगर मेरा काम आपके विजन से मैच करता है, तो मैं कोलैबोरेट करना पसंद करूंगी। आइए साथ मिलकर कुछ पावरफुल बनाएं।"

जानें कौन हैं अंचित कौर?

अचिंत कौर की बात करें, तो उन्होंने साल 1994 में टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'कहानी घर घर की', 'साया' और 'विरुद्ध' जैसे शोज में नजर आईं। हालांकि, उन्हें आज भी 'जमाई राजा' के लिए जाना जाता है। टीवी शोज के अलावा, उन्होंने 'गुज़ारिश', '2 स्टेट्स' और 'कलंक' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है। उनकी लास्ट फिल्म 'घुड़चढ़ी' थी, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में थे।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज