PAK के न्यूक्लियर ठिकानो पर हो रहा रेडिएशन लीक! सवाल को कैसे टाल गया अमेरिका? जानिए
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को धूल चटाकर आतंक का काल बना दिया, मगर अब सरगोधा और नूर खान एयरबेस के पास न्यूक्लियर रिसाव की खबरों ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। किराना हिल्स, जहां पाक ने परमाणु हथियार छिपाए, वहां रेडिएशन लीक की अफवाहें जोरों पर हैं। इस बीच वहां के लोग उल्टियां, सिरदर्द की शिकायत कर रहे हैं, और अमेरिकी जांच की बातें भी सामने आ रही हैं। मगर अब अमेरिका ने सवाल टालकर रहस्य गहरा कर दिया। भारत ने न्यूक्लियर साइट्स पर हमले से इनकार किया, पर पाकिस्तान की बौखलाहट छिप नहीं रही। जानिए पूरा मामला।
कहां और क्यों हो रहा है रेडिएशन लीक?
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस के पास स्थित किराना हिल्स इलाके में परमाणु हथियारों का भंडारण किया गया है। यहां अंडरग्राउंड स्टोरेज फैसिलिटीज, मिसाइल लॉन्चर और न्यूक्लियर वॉरहेड्स रखे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने इस क्षेत्र के आसपास सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद से रेडिएशन लीक की आशंका जताई जा रही है।
US State Department:
Q. Has a US team gone to Pakistan over Nuclear Radiation leaks?
A. I have nothing to preview on that at this time. pic.twitter.com/0LOZ8NAAsk— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) May 14, 2025
अमेरिका ने क्यों टाला सवाल?
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मेरे पास इस समय इस पर कोई जानकारी नहीं है।" यह जवाब हैरान करने वाला है क्योंकि अमेरिका आमतौर पर परमाणु सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील रहता है। क्या यह पाकिस्तान को बचाने की कोशिश है या फिर वास्तव में कोई ठोस सबूत नहीं मिला?
क्या कहती है रिपोर्ट्स?
बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक,
- किराना हिल्स में सबक्रिटिकल न्यूक्लियर टेस्ट और वॉरहेड स्टोरेज की सुविधाएं मौजूद हैं।
- सैटेलाइट इमेजेज में यहां टीईएल (मिसाइल लॉन्चर) और अंडरग्राउंड बंकर दिखाई देते हैं।
- अगर भारतीय हमलों से इनमें क्षति हुई है, तो रेडिएशन का खतरा गंभीर हो सकता है।
भारत का रुख क्या है?
भारत सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए था। हालांकि, अगर पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को सैन्य ठिकानों के पास रखा है, तो यह उसकी बड़ी लापरवाही होगी।
यह भी पढ़ें:
.