बेड पर लेटे शख्स के पास रेंगता हुआ आया किंग कोबरा, वायरल वीडियो देख रूह कांप जाएगी!
दोस्तों, सोचो तुम रात को अपने बेड पर आराम फरमा रहे हो, और अचानक दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, किंग कोबरा, रेंगते-रेंगते तुम्हारे सिरहाने आकर बैठ जाए! सुनने में ही सिहरन हो रही है, ना? ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग दंग हैं, और उनकी सांसें थम सी गई हैं।
सांप बेड पर, शख्स बिंदास!
वीडियो में दिख रहा है कि एक भाई साहब अपने बेड पर लेटे हुए हैं। अचानक एक विशालकाय किंग कोबरा, जो दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, रेंगते हुए उनके बेड पर चढ़ जाता है। अब आम इंसान होता तो चीखता-चिल्लाता, लेकिन ये शख्स तो बिंदास! ना सिर्फ वो शांत लेटा रहा, बल्कि अपने फोन से सांप का वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगा। सांप बेड पर इधर-उधर घूमता रहा और फिर धीरे-धीरे शख्स के सिर के पास पहुंचकर कुंडली मारकर बैठ गया।
सिरहाने बैठा कोबरा, फिर हुआ डर का खेल
अब असली ट्विस्ट आता है। किंग कोबरा शख्स के सिर के बिल्कुल पास आकर उसकी आंखों में आंखें डालकर देखने लगा। बस, यहीं शख्स की हिम्मत जवाब दे गई। अब तक तो वो डटा रहा, लेकिन इस पल उसका धैर्य टूटा और वो बेड से कूदकर भाग खड़ा हुआ। ये सीन इतना खौफनाक है कि इसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। बताया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तराखंड के किसी इलाके का है।
सोशल मीडिया पर बवाल, लोग बोले- बहादुरी या बेवकूفی?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। हमने इसे इंस्टाग्राम पर @insidehistory अकाउंट से देखा, जहां इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। कमेंट्स की तो बाढ़ आई हुई है! कुछ लोग शख्स की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि भाई, ये क्या पंगा ले लिया? एक यूजर ने लिखा, “सोशल मीडिया की फेम के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “ये शख्स या तो सुपर बहादुर है, या फिर टोटल नासमझ!”
किंग कोबरा का खौफ
बता दें, किंग कोबरा कोई साधारण सांप नहीं है। ये दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है। इसका जहर इतना खतरनाक है कि मिनटों में इंसान को ढेर कर सकता है। ऐसे में इस शख्स का इतने करीब से कोबरा के साथ टकराव वाकई हैरान करने वाला है।
देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:ज्यादा फीस मांगने की वजह से 'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण! जानें तृप्ति डिमरी को मिल रही कितनी रकम
.