नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ में बड़ा हादसा! एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलिकॉप्टर में बैठे लोग बाल-बाल बचे

केदारनाथ में एयर एंबुलेंस हादसा, चारधाम यात्रा प्रभावित, यात्रियों की जान बची, प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया
03:56 PM May 17, 2025 IST | Rajesh Singhal
केदारनाथ में एयर एंबुलेंस हादसा, चारधाम यात्रा प्रभावित, यात्रियों की जान बची, प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया

Kedarnath Helicopter Crash:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच केदार घाटी में एक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के समय तकनीकी दिक्कत आने की वजह से एयर एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया। हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लगभग लैंड कर चुका था। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सीधे नीचे उतर गया। घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे। प्रशासन के मुताबिक यह तीनों लोग सुरक्षित हैं। घटना शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। (Kedarnath Helicopter Crash)गनीमत यह रही कि यह सभी लोग सही सलामत बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम आ रहा था। गढ़वाल जिला प्रशासन के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है।

एयर एंबुलेंस का संतुलन बिगड़...

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पायलट और ऑनबोर्ड क्रू द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया ने हताहतों से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ पहुंचने के बाद एयर एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण विमान को आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास करना पड़ा। हालांकि, हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और उसका पिछला हिस्सा टूट गया। हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण एयर एंबुलेंस क्रैश हो गई।

उत्तरकाशी में भी हादसा

पिछले सप्ताह भी उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री जा रहा निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जो हेलीकॉप्टर में सवार थे। वहीं एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की जाएगी। वहीं एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में हेलीकॉप्टर के पायलट के अलावा पांच अन्य महिलाएं हैं। दुर्घटना का शिकार हुए हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें:

‘ढाई बजे गिरी मिसाइल, जनरल का फोन आया और…’ अब खुद पाकिस्तान के PM ने खोल दी पोल, धीरे-धीरे उगल बैठेंगे सब कुछ?

 

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, हाई अलर्ट जारी कर दिया गया!

Tags :
Air ambulance accidentAir Ambulance CrashChardham YatraChardham yatra accidentChardham yatra updateHelicopter Crash NewsKedarnath accidentKedarnath Helicopter CrashPassengers survivedrescue operationtravel safetyUttarakhand travelउत्तराखंड यात्राएयर एंबुलेंस क्रैशकेदारनाथ क्रैशकेदारनाथ हादसाकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसाचारधाम यात्रा अपडेटचारधाम यात्रा हादसायात्रा सुरक्षायात्रियों की जान बचीराहत कार्यहेलिकॉप्टर क्रैश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article