कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को प्यार भरे अंदाज में विश किया बर्थडे, फोटो शेयर कर लिखा लवली नोट
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें फैंस से लेकर फ्रेंड्स तक ने शुभकमनाएं दीं। हालांकि, इन सबमें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की विश सबसे प्यारी थी। उन्होंने अपने पति के जन्मदिन पर जमकर प्यार बरसाया।
कैटरीना कैफ ने खास अंदाज में पति विक्की को विश किया बर्थडे
कैटरीना ने 16 मई 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विक्की के लिए उनके जन्मदिन पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की। दरअसल, उन्होंने एक अनफिल्टर्ड सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उनके आधे चेहरे थे। हालांकि, उनके आधे चेहरों से ही उस पल की खुशी साफ झलक रही थी। इस फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "हैप्पी विक्की डे"। इसके साथ ही उन्होंने एक प्यार भरा इमोजी और केक इमोजी भी ड्रॉप किया।
विक्की को भाई सनी ने भी किया विश
कैटरीना के साथ-साथ विक्की को उनके भाई व एक्टर सनी कौशल ने भी लवली अंदाज में बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर की, जिसमें हम विक्की की बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक पोलरॉइड स्टाइल तस्वीर देख सकते हैं। पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे, मेरी जान विक्की कौशल।"
विक्की कौशल का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं, जिनमें 'छावा' उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हुई। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह जल्द ही संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं।
ये भी पढ़ें: